scorecardresearch
 

श्रीलंकाई बल्लेबाज थिसारा परेरा ने रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में बनाए 35 रन

वनडे क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्कों का रिकॉर्ड पहले ही बन चुका है. शुक्रवार को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका बीच जारी 5 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में रॉबिन पीटरसन ने एक ओवर में 35 रन देकर वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंक डाला.

Advertisement
X
थिसारा परेरा
थिसारा परेरा

वनडे क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्कों का रिकॉर्ड पहले ही बन चुका है. शुक्रवार को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका बीच जारी 5 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में रॉबिन पीटरसन ने एक ओवर में 35 रन देकर वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंक डाला.

पीटरसन के एक ओवर में श्रीलंका के बल्लेबाज थिसारा परेरा ने 34 रन ठोक डाले. इस ओवर में परेरा ने पांच छक्के और एक चौका जड़ा. ओवर का 35वां रन वाइड के तौर पर मिला. श्रीलंकाई पारी के 33वें ओवर में पीटरसन जब गेंदबाजी करने आए तो पहली ही गेंद पर थिसारा ने उसे छक्के के लिए भेज दिया.

ओवर की दूसरी गेंद वाइड हो गई जिससे श्रीलंका को इस ओवर में एक एक्स्ट्रा गेंद के साथ एक एक्स्ट्रा रन भी मिल गया. इसके बाद थिसारा ने लगातार 3 छक्के और जड़े. थिसारा ने ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ डाला और आखिरी गेंद पर एक और गगनचुंबी छक्का मारा.

हालांकि थिसारा की इस आतिशी बल्लेबाजी के बावजूद मेजबान श्रीलंका को हार झेलनी पड़ी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए थे जबकि श्रीलंकाई टीम 167 पर ही ऑलआउट हो गई.

Advertisement

रॉबिन पीटरसन ने इस मैच में 7 ओवरों में 51 रन खर्चे और एक विकेट लिया. वहीं थिसारा ने 49 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और इतने ही चौके जड़े.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स 2007 वर्ल्ड कप में डच गेंदबाज डी वान बुंग के एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं.

Advertisement
Advertisement