scorecardresearch
 

IND vs ZIM: अंपायर के फैसले पर कोहली को आया 'गुस्सा'

टीम इंडिया और जिंबाब्वे की बीच जारी दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी गुस्से में पवेलियन लौटे. कोहली 14 रन बनाकर जब कैच आउट हुए तो अंपायर के फैसले से वो खुश नहीं दिखे.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

टीम इंडिया और जिंबाब्वे की बीच जारी दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी गुस्से में पवेलियन लौटे. कोहली 14 रन बनाकर जब कैच आउट हुए तो अंपायर के फैसले से वो खुश नहीं दिखे.

हरारे में चल रहे मैच में जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. सातवें ओवर में मध्यम तेज गेंदबाज काइल जार्विस की गेंद पर कोहली मिडविकेट में खेलना चाहते थे, लेकिन मैल्कम वालेर ने गेंद को लपक लिया.

कोहली मैदान पर खड़े रहे. वालेर ने रिव्यू मांगा क्योंकि फील्डर को खुद पता नहीं था कि उसने गेंद साफ लपकी है या नहीं. तीसरे अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया, जबकि रिप्ले से पता नहीं चल रहा था कि कैच लपका गया है या नहीं.

जिस समय कोहली को विवादास्पद फैसले पर पवेलियन लौटना पड़ा उस वक्त वो 18 गेंदों पर 14 रन बना चुके थे. 14 रनों की पारी में 2 चौके शामिल थे.

Advertisement
Advertisement