scorecardresearch
 

विवादों के बीच लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए सेप ब्लाटर

तमाम विवादों के बीच सेप ब्लाटर एक बार फिर फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. ब्लाटर लगातार पांचवीं बार फीफा के अध्यक्ष बनेंगे.

Advertisement
X
सेप ब्लाटर
सेप ब्लाटर

तमाम विवादों के बीच सेप ब्लाटर एक बार फिर फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. ब्लाटर लगातार पांचवीं बार फीफा के अध्यक्ष बनेंगे.

पहले राउंड की वोटिंग में ब्लाटर और उनके प्रतिद्वंद्वी जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल-हुसेन किसी को भी दो तिहाई बहुमत हासिल नहीं हो सका, जिसके चलते दूसरे राउंड की वोटिंग की नौबत आ गई. हालांकि प्रिंस अली बिन अल-हुसेन ने इसके बाद अपना नाम वापस ले लिया और ब्लाटर बिना दूसरे राउंड की वोटिंग के फीफा के अध्यक्ष घोषित कर दिए गए.

पहले राउंड की वोटिंग में ब्लाटर को 133 वोट मिले थे, जबकि अल-हुसेन 73 वोट हासिल कर सके. ब्लाटर 1998 से लगातार फीफा के अध्यक्ष हैं और यह उनका पांचवां कार्यकाल होगा.

गौरतलब है कि अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा शुरू किए गए भ्रष्टाचार के व्यापक आरोपों के बीच बुधवार को फीफा के सात अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद ब्लाटर चारों ओर से आलोचना झेल रहे थे और उनसे इस्तीफा देने की मांग की जा रही थी.

Advertisement

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement