scorecardresearch
 

IPL 2023: कप्तानी छिनते ही होटल छोड़ गए थे रवींद्र जडेजा! फिर महेंद्र सिंह धोनी इस तरह CSK टीम में लाए

IPL 2023 का आगाज 31 मार्च को होगा. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जाएगा. पिछला सीजन चेन्नई टीम के लिए बेहद खराब रहा था. टीम ने टूर्नामेंट से ठीक दो दिन पहले ही धोनी की जगह रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था, लेकिन टीम की हालत खराब हो गई थी.

Advertisement
X
रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी.
रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी.

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का रोमांच जल्द ही शुरू होने वाला है. लीग का पहला मैच 31 मार्च को होगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) आमने-सामने होंगी. सीएसके की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे हैं, जबकि गुजरात की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं.

चेन्नई टीम ने दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है. मगर पिछला सीजन इस टीम के लिए बेहद खराब रहा था. टीम ने टूर्नामेंट से ठीक दो दिन पहले ही धोनी की जगह रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था, लेकिन टीम की हालत खराब हो गई थी.

पिछले सीजन में हुआ था सारा विवाद

पिछले सीजन में जडेजा की कप्तानी में चेन्नई टीम शुरुआती 8 में से दो ही मैच जीत सकी थी. ऐसे में जडेजा को कप्तानी से हटाकर फिर धोनी को कमान सौंपी गई थी. मगर फिर भी सीएसके टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी. मगर तब कप्तानी छिनने के बाद जडेजा काफी निराश हुए थे.

जडेजा बीच टूर्नामेंट में ही टीम का होटल छोड़कर चले गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया से भी चेन्नई टीम के साथ वाले फोटो-वीडियो हटा दिए थे. ऐसे में माना जा रहा था कि जडेजा और चेन्नई टीम का नाता टूट जाएगा. मगर फिर धोनी ने इस मामले में भी कमान संभाली और जडेजा को मनाकर वापस लाए.

Advertisement

जडेजा ने धोनी से खुलकर की बात

इस मामले में अब क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि धोनी और जडेजा के बीच काफी लंबी बात हुई थी. इसके बाद जडेजा ने चेन्नई टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन के साथ भी आमने-सामने बैठकर लंबी बात की. इस दौरान जडेजा ने अपनी नाराजगी जाहिर की और वह भविष्य में क्या चाहते हैं, इसको लेकर भी खुलकर बात हुई.

फ्रेंचाइजी की ओर से जडेजा को बताया कि कप्तानी उनपर बोझ बन रही है और इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है. यह बात इस स्टार ऑलराउंडर को समझ में भी आई. इस चर्चा के दौरान धोनी और विश्वनाथन ने पूरे मामले में हुए कन्फ्यूजन को भी स्पष्ट किया. हालांकि जडेजा की नाराजगी को लेकर अब भी खुलासा नहीं हो सका है.

धोनी और जडेजा की ट्यूनिंग शानदार

इन दोनों लंबी चर्चाओं के बाद सभी के बीच कन्फ्यूजन दूर हुआ और जडेजा फिर से टीम के साथ जुड़ गए. जडेजा की यह दोनों महत्वपूर्ण चर्चाएं मौजूदा सीजन के शुरू होने से कुछ समय पहले हुई. अब सीएसके ने कई वीडियो और फोटोज शेयर किए, जिसमें धोनी और जडेजा की ट्यूनिंग शानदार नजर आ रही है.

Advertisement

बता दें कि वास्तव में पिछले सीजन में कप्तानी के कारण जडेजा का प्रदर्शन फीका पड़ गया था. उन्होंने 10 मैच खेले थे, जिसमें 19.33 के खराब औसत से सिर्फ 116 रन बनाए थे. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 26 रन था. गेंदबाजी में भी जडेजा फ्लॉप साबित हुए थे. उन्होंने 7.52 के इकोनॉमी रेट से सिर्फ 5 ही विकेट लिए थे.

 

Advertisement
Advertisement