scorecardresearch
 

LSG vs CSK, IPL 2024 Match analysis: लखनऊ ने धोनी की चेन्नई को 'अदब से हराया', केएल राहुल ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, थाला भी छूटे पीछे

IPL 2024, LSG vs CSK, Match 34 Highlights: आईपीएल 2024 में 19 अप्रैल को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आठ विकेट से 'अदब से हराया'. इस मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' LSG के कप्तान केएल राहुल रहे, जिन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Advertisement
X
KL Rahul break MS Dhoni Record in IPL 2024 Vs CSK
KL Rahul break MS Dhoni Record in IPL 2024 Vs CSK

KL rahul vs MS Dhoni LSG vs CSK, IPL 2024 stats: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (2024) का मैच नंबर 34, 19 अप्रैल को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस  मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से 6 गेंद शेष रहते हुए हराया.

इसके साथ ही लखनऊ ने अपनी टैग लाइन 'अदब से हराएंगे' को भी इस जीत से साबित किया, पूरे मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते नजर आए. इस मैच में केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 82 रनों की कप्तानी पारी खेली, वहीं विकेट के पीछे 2 विकेट भी लपके. राहुल ने एक रिकॉर्ड के मामले में तो थाला यानी महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें:  राहुल-डिकॉक के आगे CSK की गेंदबाजी हुई फेल... घर में लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार जीत

IPL
महेंद्र सिंह धोनी, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा लखनऊ में हुए मैच के बाद (Credit: PTI)

वहीं कप्तान केएल राहुल ने इस दौरान कई व्यक्त‍िगत और दूसरे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. इस आईपीएल सीजन में लखनऊ की यह सात मैचों में चौथी जीत रही, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की यह सात मैचों में तीसरी हार रही.  

Advertisement

इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 176 रन बनाए. चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने सर्वाध‍िक 57 रनों की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने 36 और मोईन अली ने 30 रन बनाए.  वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने भी 9 गेंदों पर नाबाद ताबड़तोड़ 28 रन बनाए. धोनी ने अपनी इन‍िंग्स में तीन चौके और दो छक्के लगाए. लखनऊ के लिए क्रुणाल पंड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने तीन विकेट लिए. वहीं मोहसिन खान, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई और यश ठाकुर को एक-एक विकेट मिला.

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें 

इसके बाद रनचेज के दौरान तो लखनऊ ने चेन्नई के गेंदबाजों को संभलने का मौका ही नहीं दिया. चेन्नई के गेंदबाज विकेट लेने के ल‍िए हांफते हुए नजर आए. राहुल और क्विंटन डिकॉक डिकॉक के बीच 15 ओवरों में 134 रनों की पार्टनरश‍िप हुई. इस पार्टनरश‍िनप ने पूरी तरह से मैच लखनऊ के पाले में कर दिया. राहुल ने आउट होने से पहले 82 रन बनाए, इसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं डिकॉक ने आउट होने से पहले 43 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. डिकॉक की पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं निकोलस पूरन 23 और मार्कस स्टोइनिस आठ रन बनाकर नॉट आउट लौटे. 

Advertisement

बहरहाल इस मैच के दौरान लखनऊ की टीम और केएल राहुल ने कई व्यक्त‍िगत रिकॉर्ड अपने नाम किए, आइए उन पर नजर डाल लेते हैं. 

आईपीएल में लखनऊ का सफल रन-चेज(जब टारगेट मिला हो)


177 - LSG बनाम CSK, 2024
168 - DC बनाम LSG, 2024
160 - PBKS बनाम LSG, 2023
122 - LSG बनाम SRH, 2023

IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें 

केएल राहुल CSK के ख‍िलाफ रनचेज के दौरान 

पारी: 7
रन: 371
एवरेज: 61.83
स्ट्राइक रेट: 161.3
50 : 4
हाइएस्ट स्कोर: 98*

IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें 

स्पेशल‍िस्ट विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर (आईपीएल)

25- केएल राहुल
24 - एमएस धोनी
23 - क्विंटन डी कॉक
21- दिनेश कार्तिक
18- रॉबिन उथप्पा

नोट: इस रिकॉर्ड के मामले में केएल राहुल धोनी से आगे न‍िकल गए. 

आईपीएल 2024 में ओपनिंग पार्टनरश‍िप बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 

41(4.3 ओवर) - आरसीबी, चेन्नई
28 (2.5 ओवर) - गुजरात टाइटन्स, चेन्नई
93(9.3 ओवर) - दिल्ली कैप‍िटल्स, विशाखापत्तनम
46 (2.4 ओवर) - सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद
0 (0.1 ओवर) - केकेआर, चेन्नई
70 (7.1 ओवर) - मुंबई इंड‍ियंस, मुंबई
134 (15 ओवर) -लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ
कुल: 412 रन (औसत: 58.85, आरआर: 9.84)

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ओपनिंग पार्टनरशिप का एवरेज 58.85 रहा है, जो किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है, इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 57.57 है. 

Advertisement

आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

144 - अजिंक्य रहाणे और शेन वॉटसन (राजस्थान रॉयल्स), अहमदाबाद, 2015
138 - शिखर धवन और पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैप‍िटल्स), मुंबई वानखेड़े, 2021
134 - केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक (लखनऊ सुपर जायंट्स), लखनऊ, 2024
127 - ग्रीम स्मिथ और स्वप्निल असनोदकर (राजस्थान रॉयल्स), चेन्नई, 2008
116* - क्विंटन डी कॉक और ईशान किशन (मुंबई इंड‍ियंस), शारजाह, 2020
116 - डेविड वार्नर और शिखर धवन (सनराइजर्स हैदराबाद ), रांची, 2014

IPL Schedule 2024 देखने के लिए यहां क्लिक करें

एलएसजी के लिए सबसे बड़ी पार्टनरश‍िप (कोई भी विकेट)

210* - केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स , मुंबई डीवाई पाटील स्टेड‍ियम, 2022
134 - केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ, 2024
99 - केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, ब्रेबोर्न, 2022
96 - केएल राहुल और दीपक हुडा बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता, 2022
95 - केएल राहुल और दीपक हुडा बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई वानखेड़े स्टेडियम, 2022

आईपीएल में एलएसजी का सबसे सफल रन-चेज (लक्ष्य के अनुसार)

213 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 1 विकेट से - बेंगलुरु, 2023
211 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - 6 विकेट से - ब्रेबॉर्न, 2022
183 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद  - 7 विकेट से - हैदराबाद, 2023
177 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स  - 8 विकेट से - लखनऊ, 2024
150 बनाम दिल्ली कैप‍िटल्स - 6 विकेट से - मुंबई डीवाई पाटील स्टेड‍ियम, 2022
122 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद  - 6 विकेट से - लखनऊ, 2023

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement