scorecardresearch
 

IPL 2024, LSG vs CSK Highlights: राहुल-डिकॉक के आगे CSK की गेंदबाजी हुई फेल... घर में लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार जीत

आईपीएल 2024 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया. मौजूदा आईपीएल सीजन में लखनऊ की यह सात मैचों में चौथी जीत रही, दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की यह सात मैचों में तीसरी हार रही.

Advertisement
X
KL Rahul (@Getty Images)
KL Rahul (@Getty Images)

IPL Live Score, LSG vs CSK: आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आठ विकेट से हरा दिया. शुक्रवार (19 अप्रैल) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में चेन्नई ने मेजबान टीम को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. लखनऊ की यह सात मैचों में चौथी जीत रही, दूसरी ओर चेन्नई की यह सात मैचों में तीसरी हार रही.

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें

टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम को कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने शानदार शुरुआत दिलाई. राहुल और डिकॉक के बीच 15 ओवरों में 134 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी ने लखनऊ के पक्ष में मैच को पूरी तरह मोड़ दिया. राहुल ने सर्वाधिक 53 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं डिकॉक ने 43 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. डिकॉक ने अपनी पारी में 5 चौके और एक सिक्स लगाया. निकोलस पूरन 23 और मार्कस स्टोइनिस आठ रन बनाकर नाबाद रहे.

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का स्कोरकार्ड: (180/2, 19 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
क्विंटन डिकॉक 54 मुस्ताफिजुर रहमान 1-134
केएल राहुल 82 मथीशा पथिराना 2-161

धोनी की धांसू पारी, जडेजा ने जड़ी फिफ्टी

Advertisement

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट पर 176 रन बनाए. सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली. जडेजा ने 40 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक सिक्स लगाया. अजिंक्य रहाणे ने 36 और मोईन अली ने 30 रनों की तूफानी पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी ने भी 9 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए. धोनी ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. लखनऊ के लिए क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं मोहसिन खान, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई और यश ठाकुर को एक-एक विकेट मिला.

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का स्कोरकार्ड: (176/6, 20 ओवर्स)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
रचिन रवींद्र 0 मोहसिन खान 1-4
ऋतुराज गायकवाड़ 17 यश ठाकुर 2-33
अजिंक्य रहाणे 36 क्रुणाल पंड्या 3-68
शिवम दुबे 3 मार्कस स्टोइनिस 4-87
समीर रिजवी 1 क्रुणाल पंड्या 5-90
मोईन अली 30 रवि बिश्नोई 6-141

इस मुकाबले के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी प्लेइंग-11 में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को शामिल किया. हेनरी ने शमर जोसेफ की जगह ली. दूसरी ओर चेन्नई ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए. डेरिल मिचेल की जगह इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली को चांस मिला. वहीं दीपक चाहर को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका मिला.

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने एक मैच में जीत हासिल की. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स को दो मुकाबले में जीत मिली. जबकि एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.
इम्पैक्ट सब: समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.
इम्पैक्ट सब: अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement