scorecardresearch
 

पालतू कोबरा सांप से डराकर नाबालिग बच्ची का रेप, पत्नी बनाती थी वीडियो, पुलिस ने किया इमरान को गिरफ्तार

कोटा में पुलिस ने एक 29 साल के व्यक्ति को एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि शख्स ने अपने पालतू कोबरा सांप से डराकर लड़की का यौन शोषण किया था.

Advertisement
X
पालतू कोबरा से डराकर बच्ची का रेप (सांकेतिक तस्वीर)
पालतू कोबरा से डराकर बच्ची का रेप (सांकेतिक तस्वीर)

राजस्थान के कोटा में पुलिस ने एक 29 साल के व्यक्ति को एक नाबालिग लड़की का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि शख्स ने अपने पालतू कोबरा सांप से डराकर लड़की का रेप किया था. उसपर गैरकानूनी तरीके से घर में कोबरा रखने और उससे डराकर लोगों से ठगी करने के भी आरोप हैं.

बच्ची के रेप का वीडियो बनाकर पिता से ठगे रुपये

पुलिस ने कोटा में उसके कब्जे से कोबरा सांप और 7.20 लाख रुपये मूल्य के नकली भारतीय नोट जब्त किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला मोहम्मद इमरान अपनी पत्नी के साथ रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था. कोटा सिटी एसपी अमृता दुहान ने बताया कि रविवार को एक पीड़ित ने रेलवे कॉलोनी थाने में इमरान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसकी नाबालिग भतीजी से रेप किया उसके साथ अश्लील वीडियो बनाए हैं और उसके पिता से 1.36 लाख रुपये ठगे है.

 डराने के लिए रखता था पालतू कोबरा सांप

शिकायतकर्ता ने इमरान पर महिलाओं और लड़कियों को डराने और उनसे छेड़छाड़ करने तथा लोगों को धोखा देने के इरादे से अपने कमरे में कोबरा रखने का भी आरोप लगाया. इमरान को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 23 मई तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि इमरान पर बच्चों को यौन अपराधों से संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम, बीएनएस, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि उसकी 25 साल की पत्नी असमीन पर भी पोक्सो अधिनियम और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, हालांकि उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

Advertisement

पत्नी बनाती थी रेप का वीडियो

आरोपी के कमरे से कोबरा को छुड़ाने के लिए वन अधिकारियों की एक टीम को बुलाया गया. एसपी के अनुसार, आरोपी एक झोलाछाप के रूप में भी काम करता था और औषधीय पौधों से लोगों का इलाज करने का दावा करता था. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता को इमरान के अवैध कृत्यों का पता तब चला जब उसने उसका मोबाइल फोन चेक किया, जिसमें उसे आरोपी के साथ अपनी भतीजी के आपत्तिजनक वीडियो मिले. पुलिस ने बताया कि जब उसने अपनी भतीजी से पूछा, तो उसने अपनी आपबीती बताई. रेलवे पुलिस थाने के एसएचओ रामस्वरूप ने बताया कि बच्ची ने बताया कि इमरान उसे कहता था कि अगर उसने किसी के आगे मुंह खोला तो वह उसे कोबरा से कटवादेगा. एसएचओ ने बताया कि असमीन अपने पति की नाबालिग लड़की के साथ हरकतों को मोबाइल फोन से शूट करती थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement