scorecardresearch
 

सगाई न होने से नाराज 2 कुंवारे देवरों ने भाभी को कुल्हाड़ी से काटा, बचाने आए पड़ोसी को भी उतारा मौत के घाट

Rajasthan News: जालौर में 2 सगे देवरों ने भाभी की निर्मम हत्या कर दी. यही नहीं, बीच-बचाव करने आए पड़ोसी को भी मौत के घाट उतार दिया. एक आरोपी ने घटना के बाद कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. आटा-साटा प्रथा के तहत भतीजी की शादी न करने को लेकर हुए विवाद में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया.

Advertisement
X
जालौर के मोदरान गांव में डबल मर्डर का मामला.
जालौर के मोदरान गांव में डबल मर्डर का मामला.

Rajasthan News: जालौर के मोदरान गांव में पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर डबल मर्डर का मामला सामने आया है. दो सगे देवरों ने अपनी भाभी की निर्मम हत्या कर दी. साथ ही बीच-बचाव करने आए पड़ोसी को भी आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद एक आरोपी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया. 

पारिवारिक कलह और सगाई की बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद देवरों ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड अपनी भाभी पर हमला बोल दिया और गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी. इन दौरान आरोपियों ने अपने 12 साल के भतीज के गर्दन पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घायल मासूम को गंभीर हालात में भीनमाल के निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है. 

रामसीन थाना पुलिस के अनुसार, रतनसिंह की पत्नी इंद्रा कंवर (उम्र 45) अपनी बेटी और बेटे के साथ घर में थी. उस दौरान उसके सगे देवर डुंगरसिंह और पहाड़सिंह अपनी शादी नहीं होने और भतीजी (इंद्रा की बेटी) को आटे-साटे की प्रथा में नहीं देने की बात को लेकर बहस करने लगे. विवाद बढ़ने पर दोनों ने अपनी सगी भाभी पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. 

Advertisement

उस दौरान पड़ोसी हरिसिंह ने आरोपियों को अपनी मां समान भाभी के साथ झगड़ा नहीं करने की सलाह दी, तो आरोपी उसके पीछे भागे और पीछे से कुल्हाड़ी से वार कर उसकी भी हत्या कर दी. मां पर किए गए हमले मे बीच बचाव करने आए भतीजे की गर्दन पर भी वार कर आरोपियों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिर स्वयं एक आरोपी ने कीटनाशक दवाई पी कर आत्महत्या का प्रयास किया. 

घटनाक्रम के दौरान परिवार की एक बच्ची दौड़कर 200 मीटर दूर स्थित पुलिस चौकी पहुंची. गनीमत यह रही कि पुलिस के जवान जल्दी मौके पर पहुंच गए. वरना दोनों आरोपी परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हमला बोल सकते थे. 

बताया जा रहा है कि मृतका के पति रतनसिंह हैदराबाद में व्यवसाय करते हैं. पुलिस ने उनको सूचना देकर बुला लिया है. फिलहाल पुलिस के पास के पास कोई परिवाद नहीं आया है. लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत मे लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया है. 

घटना की जानकारी मिलते ही जालौर एसपी डॉ. किरण कंग सिद्धू, भीनमाल डिप्टी सीमा गुप्ता, रामसीन थानाधिकारी अरविंद कुमार राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और शव को रामसीन राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मौके से दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

इस मामले को लेकर जालौर पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू से Aajtak को बताया, पुलिस को सूचना मिली थी कि मोदरान गांव में दो सगे देवरों ने अपनी भाभी और पड़ोसी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी है. सूचना के बाद मैं खुद मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक और  सगाई-संबंध को लेकर हुआ था. मृतका का पुत्र भी घायल है. मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात है. 

 

Advertisement
Advertisement