scorecardresearch
 

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक एयर स्ट्राइक नहीं, पूरी दुनिया को भारत के 10 बड़े संदेश दिए हैं

ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान के खिलाफ महज एयर स्ट्राइक भर नहीं है - दरअसल, ये आतंक की दुनिया को भारत की तरफ से भेजा वो पैकेज है, जिसमें कदम कदम पर, और सभी के लिए संदेश है.

Advertisement
X
ऑपरेशन सिंदूर में कदम कदम पर नारी शक्ति का एहसास दिलाने की कोशिश, और दुनिया को सख्त संदेश.
ऑपरेशन सिंदूर में कदम कदम पर नारी शक्ति का एहसास दिलाने की कोशिश, और दुनिया को सख्त संदेश.

ऑपरेशन सिंदूर. अव्वल तो ये नाम ही काफी है. अपनेआप में परिपूर्ण. इमोशन से भरपूर. आतंकवादियों के साथ साथ पाकिस्तान और पूरी दुनिया को भारत की तरफ से बेहद सख्त संदेश भी है.

पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के पूर्व आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'पिक्चर अभी बाकी है...'

मतलब, कोई भी मुगालते में न रहे. ये सिर्फ आगाज है. पाकिस्तान को भी मैसेज है, और चीन जैसे मुल्कों को भी. 

पहलगाम हमले के बाद बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी… उनकी बची खुची जमीन भी मिट्टी में मिला देंगे.

और सफल एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर पूरी जानकारी दी. कैबिनेट साथियों से मुलाकात में मोदी ने कहा, ये तो होना ही था… पूरा देश हमारी ओर देख रहा था… हमें हमारी सेना पर गर्व है - और मोदी के मुंह से ये सुनते ही कैबिनेट के सदस्यों मेजें थपथपाकर एयर स्ट्राइक का स्वागत किया.

Advertisement

1. ऑपरेशन सिंदूर, नाम ही काफी है

बहुत ही सोच समझकर ये बेहद इमोशनल नाम दिया गया. आतंकवादियों ने महिलाओं के सुहाग पर हमला किया था. सिंदूर ही उजाड़ डाला था - और इस लिहाज से एयर स्ट्राइक का इससे बेहतर नाम नहीं हो सकता था. 

2. मोर्चे पर महिलाएं, सुहाग का बदला 

सुहाग के बदले की कार्रवाई की जानकारी देने के लिए सेना ने महिलाओं को ही मोर्चे पर तैनात कर दिया. मीडिया के सामने ऑपरेशन की ब्रीफिंग में दो चेहरों ने सबका ध्यान खींचा. सेना की दोनो महिला अफसर, असल में, नारी शक्ति की नुमाइंदगी कर रही थीं - और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है.  

प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सेना की ताकत और पराक्रम को बड़ी संजीदगी के साथ दुनिया के सामने रखा.

3. धर्म पूछने वाले हमलावरों के आका को माकूल जवाब

पहलगाम हमले के दौरान आतंकवाद लोगों से उनका धर्म पूछ रहे थे, कलमा पढ़ने को कह रहे थे, और उसके बाद गोली मार दिये थे. 

गुजरात की रहने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी ने धर्म पूछकर जान लेने वालों को बता दिया कि उनके मंसूबे कतई कामयाब नहीं होने वाले हैं. सोफिया कुरैशी के पति मेकैनाइज्ड इन्फेंट्री में अफसर हैं, और उनके दादा भी सेना में रह चुके हैं. 

Advertisement

4. चुन चुन कर तबाह किये गये आतंकी ठिकाने

ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को टार्गेट किया, और महज आधे घंटे में कार्रवाई पूरी कर डाली - और, पूरे पाकिस्तान में कोहराम मचा दिया. दुनिया तो देख ही रही है.

5. मसूद अजहर को सबसे बड़ा दर्द दिया है

पाकिस्तान के बहावलपुर में हुए एयर स्ट्राइक में आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार तबाह हो गया. मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों के साथ उसके कुल 14 अपने लोग मारे गये हैं. 

कांधार कांड में रिहा किये गये जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मसूद अजहर का कहना है कि वो भी मर जाता तो अच्छा होता. आम लोगों को दर्द देने वाले मसूद अजहर को पहली बार ऐसी पीड़ा महसूस हुई है. 

मसूद अजहर की ही तरह हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन को भी भारी नुकसान हुआ है. उसके आतंकी संगठन की रीढ़ पर करारी चोट हुई है, और हाफिज सईद का नेटवर्क तबाह हो गया है.

6. पाकिस्तान को कदम पीछे खींचने पड़े

भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि एयर स्ट्राइक का माकूल जवाब देंगे. लेकिन कुछ देर बाद ही एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में कह रहे थे, हम भी कुछ नहीं करेंगे... अगर भारत और कोई कार्रवाई नहीं करता है.

Advertisement

7. मस्जिदों पर हमला प्रचारित करने की कोशिश

पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता की तरफ से कहा जा रहा था कि एयर स्ट्राइक में मस्जिदों पर हमला हुआ है. 

जैसे पहलगाम हमले में गोली मारने से पहले धर्म पूछा जा रहा था, पाकिस्तानी फौज ये समझाने की कोशिश कर रही थी कि चूंकि प्रधानमंत्री मोदी हिंदू हैं, इसलिए मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है - लेकिन सैन्य अफसरों ने बताया कि कैसे सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया गया. 

विदेश सचिव विक्रम मिस्री के मुताबिक, पाकिस्तान और PoK में आज की सैन्य कार्रवाई बेहद नपी-तुली, जिम्मेदारी पूर्ण और उकसावे वाली नहीं थी.

8. पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा का जवाब 

जब भारत की तरफ से सिंधु जल संधि रद्द की गई थी तब भी, और अब भी पाकिस्तान की तरफ से एक्ट-ऑफ-वॉर समझाने की कोशिश की गई - लेकिन, एयर स्ट्राइक के जरिये भारत ने पाकिस्तान के साथ साथ पूरी दुनिया को बताने और जताने की कोशिश की है कि पहलगाम जैसे हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों के साथ कैसे पेश आया जाता है - पाकिस्तान के जरिये भारत ने खासतौर पर चीन को भी सख्त संदेश देने की कोशिश की है. 

9. सैन्य ताकत का सही प्रदर्शन

ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने पाकिस्तान की सरहद से 100 किलोमीटर अंदर तक टार्गेट को तबाह किया है - और ये भारत के सैन्य ताकत का सबूत है. 

Advertisement

10. हमलावरों को भविष्य के लिए चेतावनी

प्रेस ब्रीफिंग के बाद जाते जाते विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान को ये संदेश भी दोहरा दिया कि अगर आगे कोई हरकत की तो इससे भी बुरा अंजाम होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement