scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, फिर शादी करने वेस्ट बंगाल से MP पहुंच गई 16 साल की लड़की...

पश्चिम बंगाल की रहने वाली लड़की इंस्टाग्राम के जरिए विदिशा जिले के लड़के से संपर्क में आई और दिल लगा बैठी. इसके बाद वो लड़के से मिलने और उसके साथ शादी करने के लिए विदिशा जिले के गंजबासौदा पहुंच गई. इस पर लड़के के पिता ने चाइल्डलाइन को सूचना दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

मध्य प्रदेश के विदिशा में प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल की रहने वाली 16 साल की एक लड़की इंस्टाग्राम के जरिए एक लड़के के संपर्क में आई थी. दोनों के बीच दोस्ती के बाद प्यार का रिश्ता कामय हो गया. इस पर वो अपना सब कुछ छोड़कर लड़के से शादी करने के लिए विदिशा पहुंच गई.

शादी करने के लिए विदिशा पहुंच गई लड़की

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के दमदम की रहने वाली लड़की इंस्टाग्राम के जरिए विदिशा जिले के लड़के से संपर्क में आई और दिल लगा बैठी. इसके बाद वो लड़के से मिलने और उसके साथ शादी करने के लिए विदिशा जिले के गंजबासौदा पहुंच गई. इस पर लड़के के पिता ने चाइल्डलाइन को सूचना दी. जहां से गंजबासौदा जीआरपी और आरपीएफ को जानकारी दी गई.

'माता-पिता मारपीट करते थे'

मौके पर पहुंचकर टीम ने लड़की से बात करने के बाद अपने साथ ले गई. लड़की ने बताया कि उसके माता-पिता उसके साथ मारपीट करते थे. इसके चलते नाना-नानी ही उसे पाल रहे थे. वो अपने साथ कुछ गहने और पैसे भी लेकर आई थी.  उधर, लड़का भी घर से 1 लाख रुपये लेकर भागने की तैयारी कर रहा था. तभी लड़के के घरवालों को इसकी भनक लग गई.

Advertisement

चाइल्डलाइन की काउंसलर का बयान

चाइल्डलाइन की काउंसलर दीपा शर्मा ने बताया कि लड़की उनके पास है. बाल समिति के सामने पेश करने के बाद उसे पश्चिम बंगाल भेजा जाएगा. हालांकि, लड़की वापस जाने के लिए तैयार नहीं है. उसके संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क किया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement