scorecardresearch
 

काइली मिनॉग के कामोत्तेजक सेक्‍सरसाइज वीडियो पर मचा बवाल

ऑस्‍ट्रेलिया की मशहूर सिंगर काइली मिनॉग के उस विवादित वीडियो पर बवाल मच गया है, जिसमें वो संगीत की धुन पर कामोत्तेजक ढंग से कसरत करती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
काइली मिनॉग
काइली मिनॉग

ऑस्‍ट्रेलिया की मशहूर सिंगर काइली मिनॉग के उस विवादित वीडियो पर बवाल मच गया है, जिसमें वो संगीत की धुन पर कामोत्तेजक ढंग से सेक्‍सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया वेबसाइट्स के जरिए अपने गुस्‍से का इजहार करते हुए मिनॉग की जमकर आलोचना की है. आपको बता दें कि ये वही गायिका हैं जिन्‍होंने बॉलीवुड फिल्‍म 'ब्‍लू' में 'चिगी विगी...' गाना गाया था और अक्षय कुमार के साथ ठुमके भी लगाए थे.

बहरहाल, काइली मिनॉग ने बुधवार को यूट्यूब पर अपनी नई एलबम 'किस मी वन्‍स' का छोटा सा हिस्‍सा अपलोड किया है. इस वीडियो में वो जिम की मशीनों के ऊपर लेटी हुईं हैं और बड़े ही कामुक अंदाज में कसरत कर रही हैं. लेकिन प्रशंसकों को मिनॉग का यह अंदाज पसंद नहीं आया. एक प्रशंसक ने तो इस वीडियो को 'सॉफ्ट पॉर्न' तक कह डाला. वहीं एक दूसरे प्रशंसक ने कहा कि मिनॉग सेक्‍स की आड़ में औसत दर्जे के म्‍यूजिक को ढकना चाहती हैं.

मिनॉग के इस वीडियो पर अलग-अलग अभिभावक संघों ने यह कहते हुए आपत्ति जताई है कि इससे लड़कियों के आत्‍मसम्‍मान को नुकसान पहुंचेगा.

एक निराश फैन ने लिखा है, अगर मैं किसी 20 साल की लड़की को ऐसा करते हुए देखता तो मुझे हैरानी नहीं होती क्‍योंकि तब मैं यह मान लेता कि अभी उसके दिमाग का विकास हो रहा है. लेकिन जब मैं एक 40 साल की औरत को इस तरह देखता हूं तो मुझे लगता है कि बेवकूफ औरत ने कुछ सीखा ही नहीं.

Advertisement

किसी ने ट्विटर पर लिखा, काइली मिनॉग का ये वीडियो सॉफ्ट पॉर्न है. क्‍या इन दिनों एलबम को बेचने का यही तरीका है.

इस वीडियो में मिनॉग अपने पूरे शरीर के ऊपर बार-बार हाथ फेर रही हैं और इस दौरान महिला डांसर्स उन्‍हें पुचकारती हैं. इस वीडियो को बुधवार को अपलोड किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक आठ लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement
Advertisement