scorecardresearch
 

कंगना जैसे हॉट लुक के लिए पहनें साड़ी

अगर आपको लगता है कि साड़ी पहनकर हॉट चिक नहीं दिखा सकता तो कंगना को देखकर शायद आपकी राय बदल जाए. क्योंकि मणिपुरी साड़ी में कंगना किसी हॉट चिक से कम नहीं लग रही हैं.

Advertisement
X
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

हॉट एंड हैपेनिंग एक्ट्रेस की जब भी बात आती है, कंगना रनोट का नाम साथ चला आता है. कंगना अपने लुक्स के साथ बेहद कंफर्टेबल रहती हैं और यही बात उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बना देती है. हाल ही में कंगना एक बुक लॉन्च इवेंट में मणिपुरी साड़ी में नजर आईं. उनको देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. कंगना हॉट बेब से कम नहीं लग रहीं थीं.

अगर आपको भी लगता है कि सिर्फ शॉर्ट स्कर्ट और डीप नेक गाउन में ही हॉट दिखा जा सकता है तो शायद कंगना को देखकर आपकी यह राय बदल जाए.

जरूर ट्राई करें साड़ी के ये 5 नए लुक...

इवेंट के लिए रेड-ब्लैक स्ट्रीप और बेज कलर कॉम्बीनेशन की साड़ी के साथ उन्होंने सिल्क का ग्रीन ब्लाउज मैच किया था. कंगना इस मणिपुरी साड़ी में दिवा लग रहीं थी. साड़ी के साथ भारी भरकम ज्वेलरी पहनने की बजाय कंगना ने एक छोटा सा गोल्डन और ग्रीन कोम्बो वाला झुमका पहना था, जो काफी एलगेंट लग रहा था. ओवरडू से बचने के लिए कंगना ने हाथों में कोई कंगन या चूड़ी नहीं पहना. बेहद सादगी भरे अंदाज में भी कंगना किसी हॉट चिक से कम नहीं लग रहीं थीं.

Advertisement

इस विंटर चलेगा कंगना रनोत के हॉट लुक का जादू...

फैशन डिजाइनर निकेत मिश्रा के मुताबिक कंगना का ये लुक यंग गर्ल्स को काफी पसंद आ रहा है. मणिपुरी साड़ियां न्यू एज गर्ल्स पर खूब जंचती भी हैं. साड़ी की सबसे खास बात यह है कि आप इसे जैसे चाहें पहन सकती हैं. शायद यही वजह है कि साड़ी को दुनिया के सबसे सेक्सी परिधानों में स्थान दिया गया है. साड़ियों का फैशन कभी नहीं जाता. ये हमेशा ट्रेंड में रहती हैं, इनकी सबसे खास बात ये है कि आप इन्हें किसी भी तरह पहनें खूबसूरत ही लगेंगी.

ट्रेड फेयर में लाखों की बिक रही हैं हैंडलूम साड़ियां

Advertisement
Advertisement