scorecardresearch
 

'SP नेता पैदा करने वाली फैक्ट्री', कार्यकर्ताओं पर भड़के सपा के MLC राजेश यादव

यूपी के बाराबंकी में सपा एमएलसी राजेश यादव ने समाजवादी पार्टी को नेता पैदा करने वाली फैक्ट्री बताया है. कार्यकर्ताओं को लाल ड्रेस में न देखकर भड़कते हुए राजेश यादव ने कहा कि तुम लोग अभी छात्र हो, अनुशासन में रहना चाहिए. सपा नेता पैदा करने वाली फैक्ट्री है.

Advertisement
X
राजेश यादव
राजेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजेश यादव ने साधा कार्यकर्ताओं पर निशाना
  • MLC राजेश यादव ने कहा- सपा नेता पैदा करने वाली फैक्ट्री

यूपी के बाराबंकी में सपा एमएलसी राजेश यादव ने समाजवादी पार्टी को नेता पैदा करने वाली फैक्ट्री बताया है. कार्यकर्ताओं को लाल ड्रेस में न देखकर भड़कते हुए राजेश यादव ने कहा कि तुम लोग अभी छात्र हो, अनुशासन में रहना चाहिए. सपा नेता पैदा करने वाली फैक्ट्री है.

बाराबंकी में शनिवार को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा आज देवा से महादेवा के बीच पद यात्रा निकाली गई. पदयात्रा में आए सपा के कार्यकर्ता समाजवादी लाल टोपी और लाल ड्रेस नही पहने थे. इससे एमएलसी नाराज हो गए. उन्होंने कहा, ''100 फौज की जरूरत नहीं है, सिर्फ पांच पांडवों की ही जरूरत है.''

बता दें कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, सभी राजनैतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. समाजवादी पार्टी की मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड ने देवा से महादेवा के बीच वोटरों को जागरुक और पार्टी से जोड़ने  के लिए पदयात्रा निकाली थी, जिसमें राजेश यादव भी शामिल हुए. 

5 साल पहले एमएलसी बनने से पहले थे कार्यकर्ता

एमएलसी राजेश यादव पांच साल पहले कार्यकर्ता हुआ करते थे. इसके बाद उन्हें कम उम्र में ही एमएलसी पद का तोहफा दिया गया. एमएलसी राजेश यादव ने अपने भाषण में कहा कि एक तरफ पार्टी का झंडा है और दूसरी तरफ देश का झंडा है. इन दोनों झंडों के बीच में हम लोग कदमताल करते हुए देवा शरीफ से महादेवा पहुंचेंगे. इस दौरान सभी कार्यकर्ता अनुशासन में रहेंगे और जिन लोगों ने ड्रेस नहीं पहन रखी है, वे लोग अलग लाइन में खड़े हो जाएं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement