scorecardresearch
 

मुलायम के गांव में किडनैप हुआ सपा नेता का पोता

यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था में अपराधियों को पुलिस का भय नहीं रह गया है और अब तो अपराधी सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह के पैतृक गांव सैफई में दिनदहाड़े अपराध कर अपने बुलंद हौसले जाहिर करने लगे हैं.

Advertisement
X
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव

यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था में अपराधियों को पुलिस का भय नहीं रह गया है और अब तो अपराधी सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह के पैतृक गांव सैफई में दिनदहाड़े अपराध कर अपने बुलंद हौसले जाहिर करने लगे हैं.

सपा के पूर्व प्रदेश सचिव रघुपाल सिंह भदौरिया के पौत्र अभिषेक भदौरिया का सैफई क्षेत्र में दिनदहाड़े स्कार्पियो सवारों ने अपहरण कर लिया. अभिषेक शनिवार को बाइक से सैफई एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था. अभिषेक के बड़े भाई ने घटना की रिपोर्ट सैफई थाने में करहल नगर पंचायत के एक सभासद समेत तीन लोगों और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ दर्ज कराई है.

करहल थाना क्षेत्र के ग्राम किरथुआ निवासी सपा नेता रघुपाल सिंह भदौरिया के भतीजे राजकुमार सिंह भदौरिया का पुत्र अभिषेक भदौरिया संविदा पर नौकरी करता है. वह करहल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ड्यूटी के लिए घर से शनिवार सुबह पौने नौ बजे निकला था. सीएचसी पर हस्ताक्षर करने के बाद वह एटीएम से पैसे निकालने की बात कहकर बाइक से सैफई के लिए रवाना हुआ. वह सैफई के कोल्ड स्टोरेज के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रही स्कार्पियो सवारों ने ओवरटेक कर उसका अपहरण कर लिया.

Advertisement

अभिषेक के बड़े भाई अरुण भदौरिया ने सैफई थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें करहल नगर पंचायत के सभासद रामजी यादव, करहल के ही सुग्रीव यादव और सैफई के झींगपुर निवासी धीरेंद्र यादव उर्फ पप्पू और उनके अज्ञात साथियों पर अपहरण का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement