scorecardresearch
 

26 फरवरी, 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

 

11.30PM दिल्‍ली पुलिस में 71 इंस्‍पेक्‍टर रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर
दिल्ली में कुल 71 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का तबादला जिसमे 46 थाने के एसएचओ शामिल, काफी दिनों से एक जगह पर तैनाती की वजह से बदलाव किए गए हैं ताकि कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके.

10:11 PM पासवान: बीजेपी से गठबंधन का विकल्‍प खुला
रामविलास पासवान ने दिए बीजेपी से गठबंधन के संकेत, कहा- हमारी राय बीजेपी के खिलाफ नहीं. गठबंधन का विकल्‍प खुला. कांग्रेस से गठबंधन के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया था. पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. 3-4 दिनों में गठबंधन को लेकर फैसला हो जाएगा.  

10:05 PM MP सीएम का बयान, 'मोदी कहां मूंछ के बाल, राहुल पूंछ के बाल'
MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया आपत्तिजनक बयान कहा, 'मोदी कहां मूंछ के बाल, राहुल पूंछ के बाल'

Advertisement

09:32 PM एशिया कप: 6 विकेट से टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को पीटा
एशिया कप: बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली है. भारत की तरफ से विराट कोहली ने सर्वाधिक 136 रनों की पारी खेली.

09:19 PM एशिया कप: विराट कोहली 136 रन बनाकर आउट

09:08 PM जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया, 250 रन पूरे
बांग्‍लादेश के खिलाफ जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया, 250 रन पूरे.

08:35 PM भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने जड़ा 19वां शतक

07:35 PM बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत के कप्‍तान विराट कोहली की हाफ सेंचुरी

07:05PM नौ सेना प्रमुख डी के जोशी ने इस्तीफा दिया
मुंबई में पनडुब्बी हादसे को लेकर नौ सेना प्रमुख डीके जोशी का इस्तीफा. 

06:45PM भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट

शिखर धवन के बाद रोहित शर्मा भी पवेलियन लौटे.

06:40PM भारत को पहला झटका, शिखर धवन आउट

बांग्लादेशी गेंदबाज अबदुर रज्जाक ने भारत को पहला झटका दिया. शिखर धवन 28 रन के निजी स्कोर पर आउट.

06:30PM साधु यादव को बीजेपी से टिकट मिलने का यकीन

साधु यादव ने आज तक को बताया कि खुद नरेंद्र मोदी ने उन्हें बीजेपी का टिकट देने का आश्वासन दिया है. साधु यादव ने मोदी की प्रशंसा की और कहा कि मैं बीजेपी ज्वाइन करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहा हूं. खुद की क्रिमिनल छवि पर उन्होंने कहा, ‘मेरे ऊपर किसी भी अपराध का कोई एफआईआर दर्ज नहीं है लेकिन कुछ लोगों ने मेरी यही छवि बना दी है.’

06:10PM कांग्रेस ने देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ाः राजनाथ सिंह

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर निशाना. ट्वीट किया, 'कांग्रेस पार्टी और यूपीए सरकार ने देश के कांग्रेस ने देश के सांप्रदायिक और सामाजिक सौहार्द को ध्वस्त किया. बीजेपी हमेशा सामाजिक सौहार्द और सकारात्मक धर्मनिरपेक्षता के रास्ते चली है. कांग्रेस को बीजेपी के बजाय देश से माफी मांगनी चाहिए.'

06:01PM बिहारः LJP विधायक जाकिर अली ने पार्टी छोड़ी

बिहार के लोकजनशक्ति पार्टी विधायक जाकिर अली ने पार्टी छोड़ी. बिहार विधानसभा में LJP के एकमात्र विधायक थे जाकिर अली. रामविलास पासवान के बीजेपी से गठबंधन को लेकर छोड़ी पार्टी.

05:35PM AAP विधायक राजेश गर्ग को लोगों ने बनाया बंधक

दिल्ली के रोहिणी के विधायक राजेश गर्ग को लोगों ने बंधक बनाया. आम आमदी पार्टी के हैं विधायक. स्थानीय लोगों ने राजेश गर्ग पर वादा नहीं पूरा करने का आरोप लगाया.

05:27PM AAP नेता राखी बिड़ला को नहीं मिलेगा लोकसभा का टिकट

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी राखी बिड़ला. AAP का लोकसभा टिकट नहीं देने का फैसला. पार्टी ने तय किया है कि किसी भी मौजूदा विधायक को लोकसभा का टिकट नहीं मिलेगा. गौरतलब है कि मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि पार्टी राखी बिड़ला को नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से मैदान में उतार सकती है.

05:04PM एशिया कपः भारत के सामने 280 रनों का लक्ष्य

Advertisement
भारत को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए. बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 113 गेंदों में 117 रनों की तूफानी पारी खेली. अनामुल हक ने 77 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. अश्विन, भुवनेश्वर और एरॉन को एक-एक विकेट मिले. 

05:00PM बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा, मुशफिकुर रहीम आउट

मोहम्मद शमी ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई. 

04:54PM बांग्लादेश को छठा झटका, जिया उर रहमान आउट
भुवनेश्वर कुमार ने बांग्लादेश को छठा झटका दिया. जिया उर रहमान का विकेट हासिल किया. 

04:50PM ओपिनियन पोल पर बैन लगेः कांग्रेस
कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग, ओपिनियन पोल पर बैन लगे

04:44PM देश में ओपिनियन पोल स्कैम हो रहा हैः अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'देश में ओपिनियन पोल स्कैम चल रहा है. देश के भीतर राजनीतिक षडयंत्र चल रहा है. ओपिनियन पोल स्कैम की जांच हो. बीजेपी और मोदी जी ने ओपिनियन पोल करने के लिए कितने पैसे दिए?'

04:35PM बांग्लादेश को पांचवां झटका, नासिर हुसैन आउट
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत को दिलाई पांचवीं सफलता. बल्लेबाज नासिर हुसैन को विकेट झटका.

04:35PM भुल्लर को अभी फांसी देने का सवाल ही नहीं: केंद्र
आतंकी देवेंद्र पाल सिंह भुल्लर की क्षमा याचिका मामले पर सुनवाई दो हफ्ते के लिए टली. सुप्रीम कोर्ट में एटॉर्नी जनरल ने कहा, 'भुल्लर को अभी फांसी देने का सवाल ही नहीं.'. फिलहाल फांसी की सजा पर रोक जारी रहेगी.

Advertisement

4.29PM बांग्‍लादेश को लगा चौथा झटका, नईम इस्‍लाम आउट
भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेले जा रहे एशिया कप के मैच में बांग्‍लादेश का चौथा विकेट गिर गया है. नईम इस्‍लाम  को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने अश्विन के हाथों कैच आउट कराया.

04:20PM एशिया कपः वरुण एरॉन को गेंदबाजी से हटाया गया
वरुण एरॉन को गेंदबाजी से हटाया गया. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में दो बीमर फेंके. आईसीसी नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी बॉलिंग के दौरान दो कमर से ऊपर फुलटॉस फेंकता है तो वह उस मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कर सकता.

4.12PM Ind vs Ban: बांग्‍लादेश के 200 रन पूरे
भारत और बांग्‍लादेश के बीच चल रहे एशिया कप के वनडे मैच में बांग्‍लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन पूरे कर लिए हैं.

03:53PM बांग्लादेश को तीसरा झटका, अनामुल हक आउट
वरुण एरॉन ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता. अनामुल हक को 77 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. बांग्लादेश ने 37 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए.

03:49PM दिल्ली में 1 अप्रैल से बिजली-पानी पर सब्सिडी नहीं
दिल्ली में 1 अप्रैल से बिजली-पानी पर सब्सिडी नहीं. दिल्ली के मुख्य सचिव ने दी जानकारी. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने महीने में हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने का ऐलान किया था. साथ ही बिजली में 50 फीसदी सब्सिडी की भी घोषणा की थी.

Advertisement

03:36PM कांग्रेस माफी मांगे वरना देश की जनता जवाब देगी: BJP
बीजेपी का सलमान खुर्शीद पर हमला. कहा- 'मोदी के नाम पर कांग्रेस की सुबह होती है और शाम भी उनके नाम के साथ ढलती है. कांग्रेस हताश  और निराश है. सलमान खुर्शीद बयान देकर अपनी पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं. वो जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. वो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. गुजरात में कांग्रेस ने भुगता है, अब 121 करोड़ जनता उन्हें जवाब देगी. वो तहजीब भूल गए हैं पर हम मर्यादित तरीके से अपनी बात रखेंगे. उनके बयान पर कांग्रेस तुरंत माफी मांगे वरना देश की जनता उन्हें जवाब देगी.'

03:30 PM मैं विधानसभा से भागा नहीं थाः उदय नारायण चौधरी
उदय नारायण चौधरी ने कहा, ‘स्पीकर महोदय, मैं मंगलवार को विधानसभा से भागा नहीं था. कल मेरे घर पर पथराव किया गया. स्पीकर पर पथराव नहीं किया गया. पत्थर एक महादलित उदय नारायण चौधरी पर फेंका गया. वे सोचते हैं कि एक दलित को संविधान की जानकारी नहीं होनी चाहिए. मुझे धमकी मिली क्योंकि मैं एक कमजोर वर्ग से हूं. लेकिन मैं डरा नहीं क्योंकि मेरा निर्णय सही था.’

03:09 PM दिल्ली के अशोक नगर इलाके से शराब के 26 कार्टन बरामद

02:46PM बीजेपी से गठबंधन का विकल्प खुलाः रामविलास पासवान
रामविलास पासवान ने कहा, 'UPA में हमारी हैसियत कम आंकी गई. सीटों के बंटवारे लेकर कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन में नहीं बात. कांग्रेस ने कभी गंभीरता नहीं दिखाई. सीट बंटवारे में हो रही देरी के कारण हम परेशान थे. बीजेपी से गठबंधन का विकल्प खुल गया है. इसपर हम जल्द फैसला लेंगे.'

Advertisement

02:40PM गठबंधन पर फैसले का अधिकार रामविलास पासवान को: LJP
चिराग पासवान ने कहा, 'आज एलजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. गठबंधन को लेकर अनिश्चितता दूर करने की कोशिश हुई. चुनाव बहुत नजदीक है, इसलिए पार्टी के अस्तित्व के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत हुई. इस बैठक में बीजेपी से गठबंधन का प्रस्ताव भी आया. पार्टी के संसदीय बोर्ड का फैसला है कि गठबंधन पर फैसला पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान लेंगे. उनका जो भी फैसला होगा हमें स्वीकार है.'

02:25PM एशिया कपः बांग्लादेश को दूसरा झटका, मोमिनुल हक आउट
ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. मोमिनुल हक को 23 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटाया.

02:24PM सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के खिलाफ गैर-जमानती वारंट
सुप्रीम कोर्ट ने  सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया. समन जारी होने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट में पेश न होने के कारण वारंट.

02:18PM सामाजिक सौहार्द बीजेपी की प्राथमिकताः राजनाथ सिंह
मुस्लिम से माफी वाले बयान पर राजनाथ सिंह ने कहा, 'बीजेपी सत्ता नहीं, देश की राजनीति करती है. सामाजिक सौहार्द हमारी प्राथमिकता. हमने ना तो कभी देश के सामाजिक ढांचे को तोड़ा और ना ही धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ा.'

10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर-36/1

02:12PM सांप्रदायिकता रोकना हमारा धर्मः लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'हम खुले मन से सोचते हैं. हम किसी को भगा नहीं रहे. सांप्रदायिकता रोकना हमारा धर्म.'

01:55PM बांग्ला देश को पहला झटका, शमसुर रहमान आउट

01:54PM तुष्टिकरण की राजनीति ना करें राजनाथ सिंहः शिवसेना
शिवसेना का राजनाथ सिंह पर निशाना. पार्टी नेता संजय राउत ने कहा, 'मुस्लिमों से माफी क्यों मांगे? ये तुष्टिकरण की राजनीति नहीं है. फिर हममें और कांग्रेस में अंतर क्या रहा? हिंदुत्ववादी छवि के कारण ही हम मोदी का पीएम कैंडिडेट के तौर पर समर्थन करते हैं.'

01:48PM LJP को 8 सीट देने को तैयार है बीजेपीः सूत्र
बीजेपी-एलजेपी में गठबंधन लगभग तय. LJP को 8 सीट देने को तैयार है बीजेपी. गुरुवार को नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे रामविलास पासवान.

01:25PM 27 फरवरी को कांग्रेस कैंपेन कमिटी की पहली बैठक
27 फरवरी को कांग्रेस कैंपेन कमिटी की पहली बैठक. मीटिंग सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी भी लेंगे हिस्सा. 2014 लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर होगी चर्चा.

01:25PM मुंबईः पनडुब्बी हादसे में दो नौसैनिकों के मारे जाने की आशंका
मुंबई पनडुब्बी हादसे में दो नौसैनिकों के मारे जाने की आशंका. पनडुब्बी सिंधुरत्न में आज सुबह हुआ हादसा. पनडुब्बी की बैटरी से गैस निकलने की खबर.

01:15PM TRS का कांग्रेस में विलय होगाः दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि टीआरएस का कांग्रेस में विलय होगा. दोनों पार्टी इस पर राजी है.

01:05PM एशिया कपः भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला
एशिया कप का दूसरा मुकाबला. भारत और बांग्लादेश के बीच होगा वनडे मैच. भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया. मैच के लिए टीम.भारत- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और वरुण एरॉन. बांग्लादेश- शमसूर रहमान, अनामुल हक, मोमिनूल हक, मुशफिकर रहीम, नासिर हुसैन, नइम इस्लाम, जिया उर रहमान, सोहाग गाजी, मशर्रफे मोर्तजा, अब्दुर रज्जाक, रुबेल हुसैन.

12:25PM LJP संसदीय दल की बैठक शुरू
लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल की बैठक शुरू. बीजेपी से गठबंधन पर होगी चर्चा. 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान. प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग पासवान भी रहेंगे मौजूद.

12:15PM AAP की घोषणाएं झूठी साबित हुई: हर्षवर्धन
बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'आम आदमी पार्टी की घोषणाएं झूठी साबित हुई. उनकी बात पर कोई अमल नहीं हुआ. हमारी जेब से सब्सिडी निकाल कर दी. अधिकांश लोगों को पानी का बिल ज्यादा देना पड़ रहा है. 1 अप्रैल के बाद की पानी की व्यवस्था नहीं करके गए. ये सरकार उन्होंने लोगो को गुमराह करने के लिए बनायीं.'

12:05PM सलमान खुर्शीद गलत बात नहीं कह सकतेः दिग्विजय सिंह
नरेंद्र मोदी को अपशब्द वाले बयान पर सलमान खुर्शीद को मिला कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का साथ. उन्होंने कहा, 'सलमान खुर्शीद हमारे सीनियर नेता. वो कुछ गलत नहीं कर सकते. मैं इतना जानता हूं कि मोदी ने दंगों को बढ़ावा दिया था.'

11:40AM मोदी को नपुंसक ना कहूं तो क्या कहूं: सलमान खुर्शीद
मोदी को अपशब्द वाले बयान पर सलमान खुर्शीद ने कहा, 'बीजेपी ने मेरे बयान का गलत मतलब निकाला. मैं क्यों मांगू माफी, बीजेपी वाले मांगे माफी. मोदी को पीएम उम्मीदवार बनाने के लिए राजनाथ सिंह मांगे माफी. मोदी को नपुंसक ना कहूं तो क्या कहूं. बीजेपी खुद नरेंद्र मोदी से डर गई है. '

11:30AM 2 मार्च को नई पार्टी का ऐलान करेंगे किरण रेड्डी
2 मार्च को नई पार्टी बना रहे हैं आंध्र प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री किरण रेड्डी. आंध्र प्रदेश के विभाजन को लेकर किरण रेड्डी ने सूबे के मुख्यमंत्री और विधायक पद से दिया था इस्तीफा. वे कांग्रेस पार्टी भी छोड़ चुके हैं.

11:15AM लोकसभा चुनाव के साथ तेलंगाना, सीमांध्र में विधानसभा चुनाव
लोकसभा चुनावों के साथ होंगे तेलंगाना और सीमांध्र में विधानसभा चुनाव. चुनाव आयोग ने दी जानकारी. पीटीआई के मुताबिक, तेलंगाना के 117 सीटों के साथ सीमांध्र के 175 सीटों पर चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे. चाहे राज्य के विभाजन पर कोई भी फैसला हो.

10:55 AM मुंबई: नौसेना की पनडुब्‍बी से निकला धुआं
मुंबई: नौसेना की पनडुब्‍बी से निकला धुआं, हादसे में नेवी के कुछ लोगों के घायल होने की खबर. 4-5 नौसैनिकों को एयरलिफ्ट किया गया.

10:35AM चीन से मुकाबला करने में भारत सक्षमः राहुल गांधी
गुवाहाटी में राहुल गांधी की चौपाल. महिलाओं-युवाओं से कर रहे हैं मुलाकात. घोषणापत्र के लिए छात्रों से सुझाव ले रहे हैं राहुल गांधी. उन्होंने कहा, 'चीन से मुकाबला करने में भारत सक्षम. हमें अपनी कमियों से सीखना चाहिए.'

10:30AM टीम इंडिया के बॉलिंग कोच जो डेविस की छुट्टी संभव
भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच जो डेविस की छुट्टी संभव. बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से खबर. मार्च महीने के अंत में खत्म हो रहा है अनुबंध. डंकन फ्लेचर 2015 वर्ल्ड कप तक कोच बने रह सकते हैं.

आ गई दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार
अमेरिकी इंजीनियरों ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली कार बना ली है. यह 435 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ सकती है.

10:21 AM तहजीब-तमीज दोनों भूल गई है कांग्रेस: बीजेपी
मोदी पर खुर्शीद के बयान के बाद बोली बीजेपी- तहजीब-तमीज दोनों भूल गई है कांग्रेस.

08:10 AM मार्च महीने के अंत तक में होगी आम आदमी पार्टी की रैली
मोदी के गढ़ में जाएंगे अरविंद केजरीवाल. 8 और 9 मार्च को गुजरात में होगी आम आदमी पार्टी की रैली.

07:25 AM सहारा प्रमुख की अदालती कार्यवाही से बचने की कोशिशें नाकाम
सहारा प्रमुख की अदालती कार्यवाही से बचने की कोशिशें नाकाम, निवेशकों को 20 हजार करोड़ लौटाने के मामले में होंगे सुप्रीम कोर्ट में पेश.

07:05AM दिल्ली में आज हाईकोर्ट करेगा नर्सरी एडमिशन पर सुनवाई
दिल्ली में आज हाईकोर्ट करेगा नर्सरी एडमिशन पर सुनवाई. फेडरेशन ऑफ स्कूल ने उपराज्यपाल के दिशा-निर्देशों को दी है चुनौती.

07:02 AM एशिया कप में आज टीम इंडिया व बांग्‍लादेश के बीच टक्‍कर
एशिया कप में आज भारत की पहली भिड़ंत, बांग्लादेश को हराने की होगी चुनौती, धोनी की गैरमौजूदगी में विराट पर दोहरा दारोमदार.

12:13 AM संजय दत्त का पैरोल बढाने पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने उठाए सवाल
संजय दत्त का पैरोल बढाने पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने उठाए सवाल, कहा- सभी के साथ होना चाहिए एक जैसा बर्ताव.

12:12 AM फॉरेन में हमारे पास कोई अवैध खाता नहीं: रिलायंस
विदेश में खाते को लेकर केजरीवाल के आरोपों पर रिलायंस की सफाई, कहा- सारे आरोप हैं बेबुनियाद फॉरेन में हमारे पास कोई अवैध खाता नहीं.

12:09 AM मीडिया को कुचलने वाले बयान से पलटे गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को कुचलने की चेतावनी के बाद पलटे सुशील कुमार शिंदे, कहा- सोशल मीडिया पर दिया था बयान.

12:05 AM राजनाथ का मुस्लिम कार्ड, कहा- पहले गलती हुई तो माफी मांगने को तैयार
चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का मुस्लिम कार्ड, राजनाथ ने कहा- अगर पहले गलती हुई होगी तो सिर झुकाकर माफी मांगने को तैयार.

12:02 AM नीतीश ने मुझे जेल भेजा अब लालच देकर पार्टी तोड़ रहे: लालू
पार्टी मोर्चे पर लुटते-लुटते बचे लालू ने खोला नीतीश के खिलाफ मोर्चा, कहा-पहले नीतीश ने मुझे जेल भेजवाया अब लालच देकर तोड़ रहे हैं पार्टी.

Advertisement
Advertisement