scorecardresearch
 

हिंदू हों या मुसलमान, जज्बात के तार छेड़ देगा यह वीडियो

मुजफ्फरनगर, मोहसिन और महाराष्ट्र सदन जैसे विवादों के दौर में यह वीडियो यकीनन आपके जज्बातों के सूक्ष्म तार छेड़ देगा.

Advertisement
X
KBC new ad
KBC new ad

'ये हिंदू का खून और ये मुसलमान का खून. बता इसमें हिंदू का कौन सा और मुसलमान का कौन सा.' फिल्म 'क्रांतिवीर' में नाना पाटेकर का यह शानदार डायलॉग आपको याद होगा. इंसानियत वह पैमाना है जो मजहब की सरहदों को अरसे से लांघता आ रहा है. 'लहू एक है, तो रंग दो क्यों' का संदेश देने वाला एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

1 मिनट 10 सेकेंड का यह वीडियो अमिताभ बच्चन के टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के विज्ञापन के तौर पर बनाया गया है. मुजफ्फरनगर, मोहसिन और महाराष्ट्र सदन जैसे विवादों के दौर में यह वीडियो यकीनन आपके जज्बातों के सूक्ष्म तार छेड़ देगा.

देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement