scorecardresearch
 

अमिताभ बच्‍चन अगस्त में लेकर आ रहे हैं KBC-8

'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के नए संस्करण का प्रसारण अगस्त में शुरू होगा. शो के मेजबान अमिताभ बच्चन ने स्वयं इसका खुलासा किया है. अभिताभ ने सोमवार रात अपने फेसबुक पेज पर यह घोषणा की.

Advertisement
X
अमिताभ बच्‍चन
51
अमिताभ बच्‍चन

'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के नए संस्करण का प्रसारण अगस्त में शुरू होगा. शो के मेजबान अमिताभ बच्चन ने स्वयं इसका खुलासा किया है. अभिताभ ने सोमवार रात अपने फेसबुक पेज पर यह घोषणा की.

अमिताभ बच्‍चन ने लिखा, 'ये है केबीसी का नया आकार...केबीसी का नया चेहरा अगस्त में शुरू हो रहा है.' अपने व्यस्त अभिनय दिनचर्या के बावजूद बिग बी देश के कोने-काने से 'करोड़पति' बनने आए प्रतिभागियों से मजबूती से जुड़े रहते हैं. यह दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है.

साल 2000 से 'कौन बनेगा करोड़पति' की मेजबानी शुरू करने वाले अमिताभ ने कहा, 'यहां सिर्फ पैसे ही नहीं जीते जाते. यहां दिल भी जीते जाते हैं. कम से कम प्रतिभागी हमेशा मेरा दिल तो जीत ही लेते हैं. आप सभी को मेरा प्यार.'

यशराज फिल्म्स के स्टूडियो में शूट किया गया यह शो सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा. शो वैश्विक रूप से लोकप्रिय 'हू वांट्स टू बी ए मिलेनियर' का भारतीय संस्करण है.

Advertisement
Advertisement