scorecardresearch
 

मुंबई पुलिस की गिरफ्त में बारबालाएं

नए साल के जश्न से पहले मुंबई के अंधेरी में बारबालाओं की धरपकड़ की एक बड़ी कार्रवाई चल रही

Advertisement
X

नए साल के जश्न से पहले मुंबई के अंधेरी में बारबालाओं की धरपकड़ की एक बड़ी कार्रवाई चल रही है.

पुलिस का ये छापा करीब दस घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चला और बीस बारबालाएं पकड़ी गई हैं.

खास बात ये है कि इन बारबालाओं का गोरखधंधा एक तहखाने के अंदर चल रहा था. पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए समित पैलेस बार पर छापा मारा. जो बाहर से बंद था, लेकिन अंदर जिस्मफरोशी चल रहा था.

मौके से एक लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक नए साल पर बड़े पैमाने पर कॉलगर्ल्स की सप्लाई की तैयारी थी.

Advertisement
Advertisement