scorecardresearch
 

माराडोना को अर्जेंटीना के कोच पद से हटाया गया

फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की शर्मनाक हार की गाज कोच माराडोना पर गिरी है. माराडोना को कोच पद से हटा दिया गया है.

Advertisement
X

फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना की शर्मनाक हार की गाज कोच माराडोना पर गिरी है. माराडोना को कोच पद से हटा दिया गया है.

ब्यूनस आयर्स में अर्जेंटीनी फुटबॉल एसोसिएशन के प्रवक्ता ने माराडोना को पद से हटाए जाने का एलान किया. उन्होंने कहा कि माराडोना अब नेशनल कोच नहीं रहेंगे.

इससे पहले, माराडोना ने कहा था कि उन्हें अगर 4 साल यानी ब्राजील वर्ल्ड कप तक का ऑफर नहीं दिया जाता, तो वो कोच नहीं बनेंगे.

फिलहाज सर्जियो बतिस्ता को माराडोना की जगह टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement