scorecardresearch
 

बाल ठाकरे की हत्‍या की रची थी साजिश: हेडली

मुंबई हमले का आरोपी डेविड हेडली शिव सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की हत्या की साजिश रचने में भी शामिल था. अमेरिकी अदालत में हेडली ने कबूल किया कि वह ठाकरे की हत्या के लिए आईएसआई और लश्कर ए तैयबा की साजिश में शामिल था.

Advertisement
X
डेविड हेडली
डेविड हेडली

मुंबई हमले का आरोपी डेविड हेडली शिव सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की हत्या की साजिश रचने में भी शामिल था. अमेरिकी अदालत में हेडली ने कबूल किया कि वह ठाकरे की हत्या के लिए आईएसआई और लश्कर ए तैयबा की साजिश में शामिल था.

अमेरिका में गिरफ्तार डेविड हेडली ने शिकागो की अदालत को बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा ने बाल ठाकरे की हत्या की साजिश रची. इस साजिश में हेडली भी शामिल था. मुंबई में रहने के दौरान उसने शिवसेना मुख्यालय के चक्कर भी लगाए.

तहव्वुर राना की सुनवाई के दूसरे दिन हेडली ने कोर्ट से कहा कि आईएसआई के मेजर इकबाल, लश्कर के साजिद मीर, पाशा, राना और वह बाल ठाकरे से नफरत करते हैं.  इन सबने मिलकर ठाकरे की हत्या की साजिश रची. इसके तहत मुंबई में रहने के दौरान हेडली ने शिव सेना और उद्धव ठाकरे के पीआरओ रेगी (राजाराम रेगे) से दोस्ती करने की कोशिश की ताकि वह शिवसेना के भीतर घुस सके.

Advertisement

साजिश के संबंध में हेडली ने एक ईमेल भी भेजा. इस ईमेल में कहा गया कि, "बाला (बाल ठाकरे) बॉस (उद्धव ठाकरे) के साथ अमेरिका जा रहे हैं. बाल ठाकरे को वहीं मारा जा सकता है." हेडली के मुताबिक साजिद और उसने शिव सेना के पीआरओ को जाल में फंसाए रखने की कोशिश की. हेडली ने कहा, "हमने तय किया कि यह आदमी (रेगी) हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. यही हमें शिव सेना के भीतर पहुंचाएगा."

Advertisement
Advertisement