scorecardresearch
 

कांग्रेस ने कहा- क्या आप से नर्वस हो गए हैं मोदी? बीजेपी बोली- AAP और कांग्रेस साथ-साथ

बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी कुछ भी बोलते हैं, उस पर बखेड़ा खड़ा हो जाता है. गोवा रैली में मोदी के AAP पार्टी पर निशाना साधने वाले बयान पर पॉलिटिकल वार छिड़ गई है. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के उपाध्‍यक्ष मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा है कि कांग्रेस का हाथ AAP पार्टी के साथ है.

Advertisement
X
मुख्‍तार अब्‍बास नकवी
मुख्‍तार अब्‍बास नकवी

बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी कुछ भी बोलते हैं, उस पर बखेड़ा खड़ा हो जाता है. गोवा रैली में मोदी के AAP पार्टी पर निशाना साधने वाले बयान पर पॉलिटिकल वार छिड़ गई है. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के उपाध्‍यक्ष मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा है कि कांग्रेस का हाथ AAP पार्टी के साथ है.

नकवी ने ट्वीट कर कहा है कि AAP कांग्रेस की प्रॉक्‍सी पार्टी है, इसलिए कांग्रेस ऐसे बयान दे रही है. कांग्रेस का हाथ आम आदमी पार्टी के साथ है. नकवी कांग्रेस के प्रवक्‍ता शकील अहमद के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि मोदी की ओर से कांग्रेस की आलोचना तो समझ में आती है लेकिन AAP पार्टी की आलोचना समझ से परे है. मोदी के बयान से ऐसा लगता है जैसे वो AAP के बढ़ते प्रभाव से कुछ ज्‍यादा ही चिंतित हैं.

उधर, शिवसेना के प्रवक्‍ता ने कहा है कि आज भी पूरे देश में नरेंद्र मोदी जी का ही जलवा है. आम आदमी पार्टी हवा का झोंका है. आप देखिए अगले चुनाव में क्या होता है. अगले चुनाव में मोदी और एनडीए का ही जलवा रहेगा.

Advertisement

ये हैं मोदी के बोल
गौरतलब है कि गोवा की रैली में रविवार को नरेंद्र मोदी ने पहली बार कांग्रेस को छोड़कर AAP पार्टी पर हल्‍ला बोला था. उन्‍होंने कहा था कि अब देश को तय करना है कि टेलीविजन पर दिखने से देश का भला होगा या फिर धरती पर विजन देखने से भला होगा.सादगी के मुद्दे पर दिल्‍ली में चुनाव लड़ने वाले केजरीवाल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा था कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अगर दिल्ली में होते तो क्या होता. सारे देश को पता चलता कि इतने पढ़े-लिखे इंसान में कितनी सादगी है. लेकिन क्या करें वह गोवा में हैं दिल्ली में नहीं. मीडिया वालों को दिल्ली के बाहर कुछ दिखता नहीं है.


Advertisement
Advertisement