scorecardresearch
 

मूसेवाला मर्डर: मनप्रीत कुसा आखिर कैसे बना गैंगस्टर, सुनिए मां की जुबानी

गैंगस्टर मनप्रीत कुसा का गुरुवार रात अंतिम संस्कार कर दिया गया. उसकी पुलिस मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई थी. गैंगस्टर मनप्रीत की मां का कहना है कि गांव की छोटी सी लड़ाई में उसकी गिरफ्तारी हो गई थी, इसी घटना के बाद वह गैंगस्टर बन गया.

Advertisement
X
सिद्धू मूसेवाला कांड का आरोपी गैंगस्टर मनप्रीत.
सिद्धू मूसेवाला कांड का आरोपी गैंगस्टर मनप्रीत.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आधी रात को हुआ मनप्रीत का अंतिम संस्कार
  • जेल में बंद हैं गैंगस्टर मनप्रीत के दो भाई

Punjab News: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने वॉन्टेड गैंगस्टर मनप्रीत मन्नू को अमृतसर में मुठभेड़ में मार गिराया. इस घटना के बाद मनप्रीत का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव जिला मोगा के कुस्सा में आधी रात को कर दिया गया.

इस बारे में गैंगस्टर की मां हरपाल कौर ने कहा कि बेटे का सिद्धू हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं था. पुलिस ने उसे झूठे तरीके से फंसाया है. उन्होंने कहा कि गांव की एक छोटी लड़ाई में फंसाए जाने के बाद मनप्रीत अपराध की दुनिया में चला गया था.

मीडिया से बातचीत के दौरान हरपाल कौर ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से मनप्रीत मन्नू का कोई लिंक नहीं था. सरकार ने नाजायज तरीके से बेटे को फंसाया. मृतक मनप्रीत का एक छोटा और एक बड़ा भाई भी फिलहाल जेल में हैं. मनप्रीत की मां का आरोप है कि पुलिस ने इन दोनों बेटों को भी गलत तरीके से फंसाया है.

सिद्धू मूसेवाला कांड का आरोपी गैंगस्टर मनप्रीत.
मनप्रीत की मां हरपाल कौर.

मृतक मनप्रीत पर दर्ज आपराधिक मामलों के संबंध में पूछने पर हरपाल कौर ने कहा कि सरकार और पुलिस लोगों को गैर-कानूनी मामलों में फंसाती है. मनप्रीत के आपराधिक दुनिया में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा बेटा पहले एक मिस्त्री था. गांव की छोटी सी लड़ाई में उसका नाम आने के बाद उसे पुलिस ने जेल में डाल दिया. इस घटना के बाद वह अपराध की दुनिया में चला गया था.

Advertisement
Advertisement