scorecardresearch
 

Ram Mandir की फोटो एडिट कर लगाए पाकिस्तानी झंडे... माहौल बिगाड़ने के आरोप में एक गिरफ्तार

अयोध्या के राम मंदिर में हुई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच कर्नाटक के गडग जिले में एक युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट किया, जिसके सामने आते ही हिंदू संगठन आक्रोशित हो उठे. फेसबुक पर वायरल इस पोस्ट को लेकर लोगों ने शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
X
राम मंदिर. (फाइल फोटो.
राम मंदिर. (फाइल फोटो.

अयोध्या के राम मंदिर में हुई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में उत्साह देखने को मिल रहा है. हिंदू ही नहीं हर धर्म के लोग जो राम में आस्था रखते हैं, इस मौके पर उत्साहित हैं. इन सबके बीच कर्नाटक के गडग जिले में एक युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट किया, जिसके सामने आते ही हिंदू संगठन आक्रोशित हो उठे.

फेसबुक पर वायरल इस पोस्ट को लेकर लोगों ने शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि एक युवक ने राम मंदिर की फोटो एडिट करके उस पर पाकिस्तान के तीन झंडे लगाए. इतना ही नहीं इस पर बाबरी मस्जिद भी लिखा और वायरल किया. 

ये भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration: मुस्लिमो में भी दिखा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह, मेरठ में सड़कों पर लड्डू बांटे-खुशियां मनाईं
 

गडग इलाके का रहने वाला है आरोपी ताजुद्दीन दादेदार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एक्शन में आई और आरोपी की पहचान कर उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने आरोपी से पोस्ट डिलीट करवा दिया है और आगे की जांच व पूछताछ कर रही है. गडग एसपी बाबासाब नेमागौड ने बताया कि आरोपी ताजुद्दीन दादेदार गडग इलाके का रहने वाला है. हमने उसे हिरासत में ले लिया है. उसके संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही है. 

Advertisement

यूपी में देखने को मिली हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी झलक

एक ओर जहां कर्नाटक से ये माहौल बिगाड़ने की कोशिश की खबर आई तो वहीं इस बीच यूपी के मेरठ में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की गई. मुस्लिम समाज के लोगों ने लड्डू बांटकर खुशियां मनाईं. उन्होंने राम उत्सव कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

मेरठ के कचहरी रोड पर भंडारे के साथ-साथ मुस्लिम युवक भी लड्डू बांटते हुए नजर आए. इसको लेकर मेरठ के रहने वाले छात्र नेता हेवेन खान ने कहा, बहुत खुशी है कि भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन हो रहा है. भगवान श्री राम किसी एक धर्म के नहीं हैं. हम हिंदू भाइयों के साथ मिलकर इस खुशी को मना रहे हैं. 

'जो लोग विरोध कर रहे हैं, मैं उनके खिलाफ'

उन्होंने कहा कि हम ईद और दिवाली एक साथ मना सकते हैं तो भगवान का उत्सव एक साथ क्यों नहीं मना सकते. जो लोग विरोध कर रहे हैं, मैं उनके खिलाफ हूं. देश संविधान से चलता है. हम सभी संविधान को मानने वाले हैं. हम सभी भारतीय हैं. इस नाते अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए लड्डू बांट रहा हूं.

---- समाप्त ----
Report- Anagha.
Live TV

Advertisement
Advertisement