scorecardresearch
 

IRCTC: इस ट्रेन में सफर करने पर यात्रियों को मिल रहा है गिफ्ट, 6 सितंबर तक ऑफर!

IRCTC Lucky Draw Scheme: आईआरसीटीसी की ओर से लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली (82501/82502) तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के यात्रियों के लिए 27 अगस्त से 06 सितंबर तक लकी ड्रॉ स्कीम (Lucky Draw Scheme) चलाई जा रही है. 

Advertisement
X
Tejas Express Lucky Draw IRCTC Offer
Tejas Express Lucky Draw IRCTC Offer

Lucky Draw for Tejas Train: तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को प्रीमियम ट्रेन के प्रति आकर्षित करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) अक्सर नए प्रयोग करती रहती है. वर्तमान में आईआरसीटीसी की ओर से लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली (82501/82502) तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के यात्रियों के लिए 27 अगस्त से 06 सितंबर तक लकी ड्रॉ स्कीम (Lucky Draw Scheme) चलाई जा रही है. 

यात्रियों को लकी ड्रॉ के जरिए मिल रहा गिफ्ट
इस स्कीम के तहत पहले दिन 27 अगस्त को लखनऊ से नई दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express)के 13 सौभाग्यशाली यात्रियों को आईआरसीटीसी द्वारा गिफ्ट दिया गया. जिसमें चेयर कार में यात्रा करने वाले 10 और एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने वाले 3 यात्री शामिल रहे. इसी तरह नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस में भी 13 यात्रियों को लकी ड्रॉ के द्वारा गिफ्ट दिया गया है.

27 अगस्त से 6 सितंबर तक लकी ड्रॉ ऑफर
बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा संचालित होने वाली देश की पहली निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए समय-समय पर आईआरसीटीसी द्वारा लुभावने ऑफर दिए जाते हैं. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए 27 अगस्त से 6 सितंबर तक लकी ड्रॉ स्कीम चलाई है. 

Advertisement

किस आधार पर हो रहा लकी ड्रॉ?
इस स्कीम के तहत कंप्यूटर द्वारा एक लकी ड्रॉ किया जा रहा है. जिसमें चेयर कार में यात्रा करने वाले 10 और एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा करने वाले 3 यात्रियों का नाम कंप्यूटर चयनित करता है. इसके बाद अपने इन लकी यात्रियों को IRCTC द्वारा एक बेहतरीन गिफ्ट दिया जा रहा है.

इस संदर्भ में आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आईआरसीटीसी द्वारा तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) के यात्रियों के लिए लकी ड्रॉ की स्कीम निकाली गई है. इस लकी ड्रॉ (Lucky Draw Scheme) में तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों के पीएनआर के आधार पर कंप्यूटर द्वारा चयन किया जाता है.

 

Advertisement
Advertisement