scorecardresearch
 

नागपुर में पकड़ी गई 25 लाख की फेक करेंसी... नोटों पर लिखा था- चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया, 1 लाख लेकर देते थे 4 लाख

महाराष्ट्र के नागपुर में नकली नोट बेचने वाला गिरोह पकड़ा गया है. ये गिरोह 1 लाख रुपये के असली नोटों के बदले 4 लाख के नकली नोट देता था. नागपुर पुलिस ने गिरोह के पास से 25 लाख के नकली नोट जब्त किए हैं, साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फंसाते थे.

Advertisement
X
नागपुर में पकड़े गए 25 लाख के जाली नोट. (Representational image)
नागपुर में पकड़े गए 25 लाख के जाली नोट. (Representational image)

महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो असली नोटों के बदले नकली नोट (Fake currency) देता था. ठगों का ये पूरा गिरोह हाईटेक तरीके से काम करता था और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से संपर्क कर उन्हें फंसाता था. ये रैकेट लोगों को जल्द अमीर बनने का लालच देकर ठग लेता था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, नागपुर के रहने वाले राहुल वासुदेव ठाकुर सोशल मीडिया के माध्यम से इस गिरोह के संपर्क में आ गए थे. रैकेट के लोगों ने वॉट्सएप कॉल करके 1 लाख के असली नोटों के बदले 4 लाख के नोट देने का वादा किया. इसके लिए ठगों ने खुद के पास नोट छापने की मशीन का हवाला भी दिया. राहुल को इस मामले में संदेह हुआ तो उन्होंने नागपुर पुलिस से संपर्क किया.

नागपुर में पकड़ी गई 25 लाख की फेक करेंसी... नोटों पर लिखा था- चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया

यह भी पढ़ें: Lucknow Fake Currency Case: NIA की विशेष अदालत ने नकली नोट बरामदगी मामले में 2 आरोपियों को सजा सुनाई

इसके बाद रैकेट के लोगों द्वारा बताए गए नागपुर के सीताबर्डी इलाके में मिलना तय हुआ. जब राहुल 80 हजार रुपए लेकर मौके पर पहुंचा तो गिरोह के लोग उस पर टूट पड़े और लूटने लगे. वहीं मौके पर जाल बिछाकर पहले से मौजूद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सतीश ध्यानदेव गायकवाड़ , गौतम राजू भलावी, शुभम सहदेव प्रधान और मोनू उर्फ शब्बीर बरकत शेख को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

नोटों के 44 बंडल, सभी में आगे और पीछे लगा था असली नोट

पुलिस को इनके पास से नोटों के 44 बंडल मिले. सभी बंडलों में 500 के नोट ही थे, लेकिन इन बंडलों में सामने और पीछे 500 के असली नोट लगे थे, बाकी सभी नकली थे. नकली नोटों में चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा था. पुलिस ने 25 लाख के नकली नोट जब्त किए हैं, जो 500 के नोटों की कॉपी हैं. वहीं 6 मोबाइल, चेन, अंगूठी भी जब्त की गई है. डीसीपी राहुल मदने ने कहा कि ठगों ने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है. रैकेट कब से सक्रिय है, इस सब की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement