scorecardresearch
 

इंदौर: युवक ने पुलिस हिरासत में पिया एसिड, जान गई

इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में हिरासत में लिए एक युवक ने एसिड पी लिया. एसिड पीने वाले युवक ने बाद में दम तोड़ दिया.

Advertisement
X

इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में हिरासत में लिए एक युवक ने एसिड पी लिया. एसिड पीने वाले युवक ने बाद में दम तोड़ दिया.

पप्पू चौहान नाम के युवक पर पडो़सी युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. पुलिस हिरासत में उसने थाने के टॉयलेट में रखा एसिड पी लिया. गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. हालांकि पुलिस इसे हादसा बता रही है.

गौरतलब है कि आठ महीने पहले इसी थाने पर रवि नामक युवक ने भाई की गोद में तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया था. वह चाकू से जख्‍मी था.

इंदौर के डाइट परिसर में रहने वाले पप्पू चौहान के खिलाफ पड़ोस में ही रहने वाली नाबालिक युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर आरोपी की पत्नी और ससुर खुद थाने लाकर उसे पुलिस के हवाले किया था.

युवक को गंभीर हालत में एम. वाई. अस्‍पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

हाल ही में तेज़ाब को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिशा-निर्देश जारी किए है. यही वजह है कि इंदौर पुलिस इस घटना को दूसरी शक्‍ल देने की कोशिश कर रही है. सवाल उठता है कि कोई शख्स एसिड को पानी समझकर कैसे गटक सकता है?

Advertisement

एसपी (वेस्ट इंदौर) अनिल सिंह कुशवाह ने कहा कि नाबालिक युवती ने थाने में लिखित शिकायत की थी कि पप्पू चौहान उसके घर में घुसा और अन्दर से कुण्डी लगा ली. लड़की जोर से चिल्लाई, तब वहां और लोग आ गए. पुलिस के पहुंचने पर पप्पू नहीं मिला, फिर मोहल्ले के लोग पप्पू को पकड़कर थाने लेकर आए, जहां उसने टॉयलेट में रखी एसिड की बोतल को पानी समझकर पी लिया. बहरहाल, पूरे मामले की अभी जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement