मुंबई में एसिड हमले का शिकार बनी हरिय़ाणा की रहनेवाली प्रीति राठी ने शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया.
प्रीति राठी पर 2 मई को मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर एक हमलावर ने तेजाब फेंका था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
प्रीति राठी को मुंबई में आर्मी अस्पताल में नौकरी मिली थी और वो ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंची थी लेकिन बांद्रा स्टेशन पर उतरते ही उस पर एक हमलावर ने तेजाब फेंक दिया.
पुलिस को शक है कि हमलावर भी उसी ट्रेन में सफर कर रहा था जिसमें प्रीति सवार थी. हैरानी की बात ये है कि मुंबई पुलिस को अब तक हमलावर का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.