scorecardresearch
 

बड़ा भाई पत्नी और मां के साथ करता था मारपीट, छोटे भाई ने हत्या कर नहर किनारे फेंकी लाश

गुजरात के सूरत (Surat) में एक युवक अक्सर अपनी मां और पत्नी के साथ मारपीट करता था. इस बात से नाराज होकर उसके छोटे भाई ने हत्या की साजिश रची. एक दिन युवक को उसके छोटे भाई ने बहन के घर ले जाने के लिए बाइक पर बैठाया और रास्ते में हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश नहर किनारे फेंक दी थी.

Advertisement
X
छोटे भाई ने कर दी बड़े की हत्या. (Representational image)
छोटे भाई ने कर दी बड़े की हत्या. (Representational image)

सूरत शहर (Surat) के डिंडोली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक लाश बरामद की गई थी. घटना के बाद लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक सूरत शहर के पांडेसरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वेसू आवास का रहने वाला है. पुलिस जब फोटो लेकर उस पते पर पहुंची उसकी मां ने अपने बेटे गोविंद उर्फ गोविंदा होने की पुष्टि की थी.

इसके बाद जानकारी जुटाने के लिए उसके छोटे भाई किशोर से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान पुलिस को मृतक के छोटे भाई पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछा तो भाई की हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें: कौन था 'ठंडा पानी', जिसकी चाकू मारकर की गई हत्या? दिल्ली में सनसनीखेज वारदात से दहशत

डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने बताया कि मंगलवार गोविंद उर्फ़ गोविंदा बछाव सूरत के पांडेसरा पुलिस थाना क्षेत्र में रहता था. वह शराब पीकर घर में पत्नी और मां के साथ मारपीट करता था. 8 दिन पहले उसकी पत्नी परेशान होकर मायके चली गई थी. इस बात को लेकर उसका छोटा भाई किशोर बछाव नाराज था.

Advertisement

मां के साथ मारपीट करने से नाराज किशोर ने अपने भाई गोविंद की हत्या की साजिश रची. किशोर ने अपने मौसेरे भाई पुष्पक के साथ मिलकर गोविंद को बहन के घर ले जाने के लिए बाइक पर बैठाया और रास्ते में हत्या कर दी. हत्या में शामिल आरोपी का मौसी का लड़का महाराष्ट्र का रहने वाला है. वह अंबेडकर जयंती पर सूरत आया था.

डीसीपी ने बताया कि जब आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की थी तो उसने पुलिस को नहीं बताया था कि उसका बड़ा भाई कहां है, लेकिन उसकी मां ने जरूर कहा था कि उसका बड़ा बेटा अपने छोटे भाई के साथ बहन के घर जाने के लिए निकला था. इसके बाद पुलिस ने गोविंद उर्फ़ गोविंदा के छोटे भाई किशोर से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement