scorecardresearch
 

दिल्ली-एनसीआर में अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़, करोड़ों रुपये के नशे का जखीरा बरामद, 26 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

डीआरआई ने एनसीआर में बड़ी ड्रग तस्करी का भंडाफोड़ किया. ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और दिल्ली में छापेमारी कर 16.27 किलो एम्फ़ेटामिन, 7.9 किलो कोकीन, 1.8 किलो हेरोइन, 2.13 किलो गांजा और 115 किलो केमिकल बरामद किए गए. कुल कीमत 108.81 करोड़ रुपये है.

Advertisement
X
दिल्ली-एनसीआर में DRI ने बड़ा ड्रग ऑपरेशन किया (Photo: PIB)
दिल्ली-एनसीआर में DRI ने बड़ा ड्रग ऑपरेशन किया (Photo: PIB)

राजस्व खुफिया निदेशालय ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. DRI ने दिल्ली-एनसीआर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. 16.27 किलो एम्फ़ेटामिन, 7.9 किलो कोकीन, 1.8 किलो हेरोइन, 2.13 किलो गांजा और 115.42 किलो नशीले पदार्थ बनाने वाले केमिकल ज़ब्त किए गए हैं.

जब्त की गई चीजों की कुल कीमत काले बाज़ार में करीब 108.81 रुपये करोड़ है. इस कार्रवाई में 26 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

DRI को खास सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा में एक फार्महाउस पर छिपकर नशीले पदार्थ बनाए जा रहे हैं. जांच टीम ने जब यहां छापा मारा, तो 11.40 किलो एम्फ़ेटामिन और 110 किलो से ज्यादा केमिकल मिला, जिसका इस्तेमाल इन्हें तैयार करने के लिए किया जाता था.

इसके बाद टीम ने इस नेटवर्क के मुख्य संचालक को गुरुग्राम से पकड़ा. उसके घर से भी 1.33 किलो एम्फ़ेटामिन बरामद हुई.

पश्चिमी दिल्ली में रेड और भीड़ से टकराव

फिर एजेंसी को पता चला कि पश्चिमी दिल्ली में एक जगह इन ड्रग्स को छिपाकर रखा गया है और वहीं से इनकी सप्लाई होती है. यह इलाका बहुत भीड़भाड़ वाला था और वहां की तंग गलियों में पहुंचना भी मुश्किल था.

Advertisement

जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए और कार्रवाई रोकने की कोशिश करने लगे. हालात का सामना करते हुए और सबूत नष्ट होने से पहले, टीम ने दिल्ली पुलिस की मदद से पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें: 'नकली दवा लिखते हैं डॉक्टर, "'नकली दवा लिखते हैं डॉक्टर, मैं बेचता हूं...', कमीशनखोरी की खोली पोल, कलेक्टर मैडम ने सीज करवा दिया मेडिकल स्टोर

DRI Raid
नशीली खेप जब्त (Photo: PIB)

यहां से 7.79 किलो कोकीन, 1.87 किलो हेरोइन, 3.54 किलो एम्फ़ेटामिन, 2 किलो गांजा, 150 ग्राम मेथाक्वालोन और 4.5 किलो नशीले पदार्थ बनाने वाले केमिकल मिले. साथ ही 37 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए, जो ड्रग्स कारोबार से कमाई गई रकम बताई जा रही है.

DRI की सटीक प्लानिंग और मजबूत एक्शन

तीन दिन के इस अभियान में DRI ने कई अलग-अलग जगहों पर रेड की, जिसमें कई एजेंसियों का साथ मिला. टीम ने चुनौतीपूर्ण हालात और विरोध के बावजूद बेहद संयम और योजना के साथ काम किया.

इस पूरी कार्रवाई ने दिखा दिया कि DRI किस तरह इंटेलिजेंस के आधार पर काम करता है और नशे के अवैध व्यापार को खत्म करने में उसकी तैयारी कितनी मजबूत है.

फिलहाल, जांच जारी है और एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क के पीछे और कौन-कौन शामिल है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement