scorecardresearch
 

जब तेजस्वी यादव के रिश्तों की लाइन लग गई थी, आए थे 44 हजार प्रस्ताव

बिहार में उपमुख्‍यमंत्री बनते ही तेजस्वी यादव शादी की चर्चा जोर पकड़ती दिखी थी. उस दौरान उनके पास विवाह प्रस्‍ताव की लाइन लग गई थी. सरकारी वेबसाइट पर भी लड़कियों के विवाह प्रस्‍ताव आ रहे थे.

Advertisement
X
जब तेजस्वी यादव को आए शादी ऑफर
जब तेजस्वी यादव को आए शादी ऑफर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेजस्वी यादव को आए थे शादी के 44,000 प्रस्ताव
  • तेजस्वी ने शादी के सभी प्रस्तावों को किया था खारिज
  • माता-पिता की पसंद पर छोड़ दिया था शादी का फैसला

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दिल्ली में तेजस्वी की सगाई यानी रिंग सेरेमनी कार्यक्रम होने जा रहा है. जब तेजस्वी बिहार के उपमुख्यमंत्री हुआ करते थे, तब भी उन्हें शादी के प्रस्ताव आए थे.

जब तेजस्वी को आए थे शादी के कई प्रस्ताव

बिहार में उपमुख्‍यमंत्री बनते ही तेजस्वी यादव की शादी की चर्चा जोर पकड़ती दिखी थी. उस दौरान उनके पास विवाह प्रस्‍ताव की लाइन लग गई थी. सरकारी वेबसाइट पर भी लड़कियों के विवाह प्रस्‍ताव आ रहे थे.

दरअसल, उस समय तेजस्वी यादव की तरफ से एक वॉट्सऐप नंबर शुरू किया गया था. उस नंबर पर लोगों को टूटी सड़कों की फोटो शेयर करनी थी. तब सरकार का प्रयास था कि उन सड़कों की समय रहते मरम्मत करवा दी जाए. लेकिन उस नंबर पर टूटी सड़कों की फोटो कम और शादी के प्रस्ताव ज्यादा आए.

बताया गया कि उस वॉट्सऐप नंबर पर करीब 47,000 संदेश आए थे. उनमें से 44,000 शादी के प्रस्ताव निकले. वो सभी प्रस्ताव तेजस्वी यादव के लिए आए थे.

हालांकि, उस समय तेजस्वी ने शादी के लिए आए सभी प्रपोजल को खारिज कर दिया था. साथ ही मीडिया से यह बात जरूर कही थी कि  शादी तो जरूर करनी है, लेकिन लड़की का चयन माता-पिता करेंगे. लड़की राजनीतिक परिवार से होगी या गैर राजनीतिक, उन्‍होंने यह भी माता-पिता पर ही छोड़ दिया था. 

Advertisement

राबड़ी देवी ने कही थी बड़ी बात

वहीं, उस समय तेजस्वी की शादी पर मां राबड़ी देवी ने कहा था कि पहले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अपने बेटे की शादी करें और राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान भी शादी करें, फिर वे तेजस्वी की शादी के बारे में सोचेंगी. एक समाचर पत्र को दिए इंटरव्यू में राबड़ी देवी ने ये भी कहा था कि उन्हें मॉल जाने वाली लड़की नहीं चाहिए, घर चलाने वाली से शादी करवाई जाएगी, जो बड़ों का सम्मान और इज्जत करे.

अब वो वक्त आ गया है जब लालू परिवार में बहू लाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि लालू के बड़े तेजप्रताप यादव की शादी हो गई थी, लेकिन वो अपनी पत्नी से अलग हो गए.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement