scorecardresearch
 

बोधगया में दलाई लामा ने की विशेष पूजा, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई 28 दिनों के प्रवास पर बोधगया में हैं जहां उन्होंने आज महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा की. इसके बाद वो बोधि वृक्ष के नीचे साधना करेंगे. दलाई लामा के बोधगया प्रवास को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement
X
बोधगया में दलाई लामा ने की विशेष पूजा
बोधगया में दलाई लामा ने की विशेष पूजा

बिहार के बोधगया में आज तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा महाबोधी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की. दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे जहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. 

दलाई लामा करीब 1 महीने के बोधगया प्रवास पर हैं. इस दौरान तिब्बत मंदिर से लेकर महाबोधी मंदिर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शुक्रवार की सुबह भारी सुरक्षा के बीच बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा महाबोधी मंदिर पहुंचे जहां उनकी झलक पाने के लिए सैंकड़ों श्रद्धालु बेताब नजर आए.

दलाई लामा के दर्शन और झलक पाने के लिए लोग खासा उत्साहित नजर आ रहे थे. दलाई लामा महाबोधी मंदिर के गृभगृह में विश्वशांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की जिसके बाद उन्हें बोधी वृक्ष के नीचे साधना करने पहुंचे. उनके मंदिर में रहने तक महाबोधी मंदिर में अन्य श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. दलाई लामा के पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए महाबोधी मंदिर खोल दिया जाएगा.

इससे ठीक एक दिन पहले बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा विशेष चार्टर विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे थे और वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें बोधगया के तिब्बत मंदिर लाया गया था.

Advertisement

दलाई लामा के बोधगया पहुंचने के बाद बौद्ध श्रद्धालु और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को लेकर गया जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट और बोधगया में कोरोना जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया है.

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

गया के जिलाधिकारी त्याग राजन एसएम ने बताया कि दलाई लामा के बोधगया आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.  बोधगया में सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई गई है.

बता दें कि दलाई लामा बोधगया में 28  दिनों तक रहेंगे और 29 से 31  दिसंबर तक कालचक्र मैदान में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वो श्रद्धालुओं को ज्ञान देंगे और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वहीं दलाई लामा से मिलने आई विदेशी महिला ने बताया कि हमलोग बहुत खुश हैं कि धर्म गुरु दलाई लामा का दर्शन हुआ.  
 

 

Advertisement
Advertisement