scorecardresearch
 

Shefali Jariwala Death News: पंचतत्व में विलीन हुईं शेफाली जरीवाला, पति पराग बोले- मेरी परी के लिए प्रार्थना करना

Shefali Jariwala Death News Live Updates: 'कांटा लगा' गाने से फैंस के दिलों पर छाने वाली शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से शेफाली का निधन हो गया है. एक्ट्रेस की मौत से उनके पति और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. फैंस और सेलेब्स भी सदमे में हैं और नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं.

Advertisement
X
शेफाली जरीवाला का निधन हो गया.
शेफाली जरीवाला का निधन हो गया.

Shefali Jariwala Death News Live Updates:  एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा है. 'कांटा लगा गर्ल' और 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से एक्ट्रेस का निधन हो गया है. शेफाली की अचानक मौत से उनका परिवार टूट गया है, पति और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. सिनेमा जगत के सितारे भी एक्ट्रेस की मौत से निशब्द हैं. फैंस और सेलेब्स सभी की आंखें नम और दिल भारी है. 

कैसे हुआ शेफाली का निधन?

रिपोर्ट्स की मानें तो शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनके पति और एक्टर पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए थे. लेकिन अस्पताल पहुंचने तक शेफाली का निधन हो चुका था. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. 

कब आएगी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट?

जानकारी के मुतबाकि, बीती रात करीब 12:30 बजे शेफाली का शव अंधेरी में स्थित कूपर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. कूपर अस्पताल की एएमओ (Assistant Medical Officer) ने कहा- शेफाली का शव किसी दूसरे अस्पताल से लाया गया है, इसलिए मौत किस वजह से हुई है, इसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

पढ़ें शेफाली जरीवाला के निधन से जुड़ी लाइव अपडेट्स...

शेफाली के पति ने की ये अपील
शेफाली के अंतिम संस्कार से लौटे परिजन काफी भावुक दिखे. पति पराग ने पैप्स से हाथ जोड़कर कहा, 'मेरी परी के लिए प्रार्थना करना'.
 

Advertisement

पति पराग ने दिया शेफाली को कंधा
 



शेफाली जरीवाला की अंतिम यात्रा शुरू 

 

आज शाम होगा अंतिम संस्कार
शेफाली जरीवाला का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंच गया है. एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार आज शाम यानी 28 जून 2025 को किया जाएगा. एक्ट्रेस शेफाली का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर होगा. बता दें कि ये वो श्मशान घाट है जहां पर बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का भी अंतिम संस्कार किया गया था.

डॉक्टरों ने अपना ओपिनियन रिजर्व रखा
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. जानकारी के मुताबिक स्टेट गवर्नमेंट डॉक्टर के जरिये पोस्टमार्टम किया गया है. एक्ट्रेस की मौत किस वजह से हुई ये अभी तक साफ नहीं है. वहीं डॉक्टरों ने अपना ओपिनियन फिलहाल रिजर्व रखा है. 

शेफाली का शव घर के लिए रवाना
शेफाली का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. शव परिवार को सौंप दिया गया है. अब शव को एंबुलेंस के जरिए घर लेकर जाया जा रहा है. 

शेफाली का पोस्टमार्टम हुआ
एक्ट्रेस  शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. अब उनके शव को अस्पताल से घर ले जाने की तैयारी की जा रही है. अस्पताल के बाहर एंबुलेंस तैयार है. पति पराग त्यागी अस्पताल में मौजूद है.

Advertisement


कब होगा शेफाली का अंतिम संस्कार?

शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन एक्ट्रेस के पार्थिव शरीर को अस्पताल से घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस तैयार कर दी गई है. 

 

हॉस्पिटल पहुंचे पराग

कूपर अस्पताल में शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम चल रहा है. इसी बीच एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी फिर से हॉस्पिटल पहुंचे हैं. वो काफी उदास नजर आए. पराग हाथ जोड़कर मीडिया से कुछ अपील करते भी दिखे.  

 

शेफाली की बिल्डिंग के वॉचमैन ने दी खास जानकारी
शेफाली के निधन को लेकर हर किसी के मन में कई तरह के सवाल हैं. एक्ट्रेस जिस बिल्डिंग में रहती थीं, वहां के वॉचमैन ने उनके निधन को लेकर अब खास डिटेल्स शेयर की है. न्यूज एजेंसी संग बातचीत में शेफाली की बिल्डिंग के वॉचमैन ने बताया- मैंने शेफाली जी को नहीं देखा था, उनकी गाड़ी जब गई थी, तब मैंने सिर्फ गेट खोला था करीब 10 बजे. मुझे बाकी कुछ पता नहीं है. मुझे रात को 1 बजे पता चला था कि शेफाली जी का निधन हो गया है. वो एक अच्छी इंसान थीं. मैंने उन्हें 2 दिन पहले देखा था. 

शेफाली के निधन पर पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने अपने बयान में कहा- शेफाली का शव अंधेरी स्थित उनके घर पर मिला था. पुलिस को शनिवार रात 1 बजे एक्ट्रेस के निधन की सूचना मिली थी. इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया था. उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Advertisement

अस्पताल के सूत्र ने दी ये जानकारी

अस्पताल के एक सूत्र ने बताया- शेफाली को शुक्रवार रात करीब 11:15 बजे अस्पताल लाया गया था. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

इस समय शुरू होगा पोस्टमार्टम

मिली जानकारी के मुताबिक, शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम सुबह 11 बजे शुरू हो गया है. पोस्टमार्टम से पहले ही पुलिस कूपर हॉस्पिटल पहुंच गई थी.  

 

दोस्त शेफाली के निधन से विकास गुप्ता को लगा सदमा

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके खास दोस्त विकास गुप्ता एक्ट्रेस के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. शेफाली के घर के बाहर विकास काफी उदास, परेशान और गमगीन हालत में देखे जा सकते हैं. 

 

शेफाली के पति समेत पुलिस ने दर्ज किया 4 लोगों का बयान

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी का बयान दर्ज किया है. पराग के घर पर ही उनका बयान दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, शेफाली के मौत के मामले में पुलिस ने अभी तक 4 लोगों का बयान लिया है. हालांकि, पुलिस को अबतक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.  (Input-Dipesh)

शेफाली की मौत से टूटा परिवार

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी को अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया. पराग काफी इमोशनल और दुखी नजर आए. एक्ट्रेस की मां भी रोते-बिलखते बेटी को आखिरी बार देखने अस्पताल पहुंचीं. शेफाली की मां की हालत देखकर फैंस की आंखें नम हो गई हैं.

Advertisement

 

शेफाली की मौत के बाद उदास दिखे पराग त्यागी

 

शेफाली की मौत से कुछ घंटे पहले पति ने किया था ये पोस्ट

शेफाली जरीवाला के निधन से कुछ घंटे पहले ही उनके पति पराग त्यागी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वर्कआउट पोस्ट शेयर की थी, जो एक्ट्रेस की मौत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल है. यहां देखें पराग की पोस्ट...

दोस्त शेफाली के निधन ने तोड़ा पारस का दिल

शेफाली जरीवाला और पारस छाबड़ा अच्छे दोस्त थे. दोनों ने साथ में 'बिग बॉस' शो भी किया था. कुछ महीने पहले ही शेफाली पारस के पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई राज खोले थे. शेफाली के निधन से पारस काफी दुखी हैं.  

हिमांशी खुराना ने भी दोस्त शेफाली संग अपनी फोटो शेयर करके दुख बयां किया है. 

 

अली गोनी को लगा सदमा

शेफाली की मौत से टीवी एक्टर अली गोनी को तगड़ा झटका लगा है. अली ने X पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया है. अली ने लिखा- शेफाली जरीवाला की अचानक मौत के बारे में सुनकर शॉक्ड और उदास हूं. जिंदगी बहुत अनप्रिटेक्टिबल है.

 

जांच के लिए शेफाली के घर पहुंची पुलिस- फॉरेंसिक टीम

Advertisement

शेफाली जरीवाला के इस दुनिया को अलविदा कहने पर हर कोई हैरान-परेशान है. एक्ट्रेस की मौत पर यकीन कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल है. एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना अभा बाकी है. इससे पहले देर रात पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच के लिए शेफाली की घर पहुंची थी.

शेफाली के निधन पर मुंबई पुलिस का कहना है- "उनका शव अंधेरी इलाके में उनके आवास पर मिला. मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी रात 1 बजे मिली थी. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है."

 

निधन से 3 दिन पहले शेफाली ने किया था ये आखिरी पोस्ट

शेफाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. एक्ट्रेस ने निधन से 3 दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपने ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं. फोटोज के साथ उन्होंने लिखा था- ‘ब्लिंग इट ऑन बेबी. वहीं अब एक्ट्रेस के जाने के बाद उनकी आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है, जो फैंस को इमोशनल कर रही है. 

'कांटा लगा' सॉन्ग ने बनाया था स्टार

शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम सतीश जरीवाला और माता का सुनीता जरीवाला है. 2014 में शेफाली ने पराग त्यागी से शादी रचाई थी. दोनों हमेशा एक दूजे पर प्यार लुटाते नजर आते थे. मगर अफसोस ये जोड़ी अब टूट गई है.  

Advertisement

शेफाली के करियर की बात करें तो साल 2002 में आए आइकॉनिक म्यूजिक वीडियो सॉन्ग 'कांटा लगा गर्ल' ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. वो अभी तक इसी नाम से जानी जाती थीं. ये उनके करियर का सबसे बड़ा हिट सॉन्ग था. शेफाली बिग बॉस 13 में भी नजर आई थीं. अपनी दमदार पर्सनैलिटी से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस के अचनाक यूं चले जाने से हर किसी को सदमा लगा है. 

RIP Shefali Jariwala!

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement