scorecardresearch
 

साथिया 2: रसोड़े को अलविदा कहेंगी रूपल पटेल, इस दिन शूट होगा आखिरी एपिसोड

अब साथिया सीजन 2 में कहानी गहना के इर्द गिर्द ही चलेगी. खबरें हैं कि शो में गोपी और अहम का किरदार भी खत्म होगा. लेकिन अब तक कुछ कन्फर्म नहीं हुआ है.

Advertisement
X
रूपल पटेल
रूपल पटेल

पिछले दिनों ही शुरू हुआ सीरियल साथ निभाना साथिया 2 चर्चा में है. छोटे पर्दे पर फिर से कोकिलाबेन, गोपी बहू और अहम को साथ देखने की सभी में एक्साइटमेंट थी. इस बीच आई एक खबर ने फैंस को निराश कर दिया है. दरअसल, साथिया 2 से कोकिलाबेन यानी रूपल पटेल का किरदार समाप्त होने जा रहा है. खुद रूपल पटेल ने इस बात को कन्फर्म किया है. 

रूपल पटेल ने किया फैंस का शुक्रिया
आज तक से खास बातचीत में रूपल पटेल ने ये भी बताया कि 7 नवंबर को वे शो के लिए आखिरी बार शूट करेंगी. साथिया 2 में अपने इस छोटे से सफर के बारे में एक्ट्रेस ने कहा- सीजन 2 में कोकी का किरदार समाप्त हो रहा है और मुझे इस बात की खुशी है कि साथिया की तरह साथिया 2 में भी लोगों ने कोकी को बहुत प्यार दिया. अब मेरा सफर खत्म होने जा रहा है. लेकिन मैं मेरे फैन्स की बहुत शुक्रगुजार हूं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Do behad pratibhaashaalee aur khoobasoorat ladake @khilji_nazim @vishal.singh786

A post shared by Rupal Patel Official (@rupalpatelofficial) on

रूपल से जब सीरियल में कोकी की वापसी पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा- कोकी का किरदार परमानेंट एग्जिट ले चुका है. इसकी वापसी अब दोबारा शो में नहीं होगी. हां लेकिन रूपल पटेल की वापसी छोटे पर्दे पर जरूर होगी. दोबारा कोकी को प्ले करना मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा और 8 साल एक किरदार निभाने के बाद वही किरदार निभाना बहुत सौभाग्य की बात है. ये शुरू से तय था कि मेरा कोकी का रोल एक महीने के लिए ही था. ये बात हम सबको पता थी तो मैंने कोकी का किरदार सीजन 2 में भी भरपूर जिया.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें अब साथिया सीजन 2 में कहानी गहना के इर्द गिर्द ही चलेगी. खबरें हैं कि शो में गोपी और अहम का किरदार भी खत्म होगा. लेकिन अब तक कुछ कन्फर्म नहीं हुआ है.


 

Advertisement
Advertisement