scorecardresearch
 

किसी प्रोग्राम को जज करने के लिए बहुत छोटी हूं: आलिया भट्ट

एक्ट्रेस आलिया भट्ट को एक ऑडियंस के तौर पर रियलिटी प्रोग्राम देखना पसंद है लेकिन आलिया किसी रियलिटी शो को जज नहीं करना चाहती हैं. आलिया को लगता है कि किसी प्रोग्राम को जज करने के लिए अभी वह बहुत छोटी हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
आलिया भट्ट (फाइल फोटो)

एक्ट्रेस आलिया भट्ट को एक ऑडियंस के तौर पर रियलिटी प्रोग्राम देखना पसंद है लेकिन आलिया किसी रियलिटी शो को जज नहीं करना चाहती हैं. आलिया को लगता है कि किसी प्रोग्राम को जज करने के लिए अभी वह बहुत छोटी हैं.

आलिया ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, 'मुझे नहीं लगता कि अभी मैं किसी प्रोग्राम को जज कर सकती हूं क्योंकि मैं अभी बहुत छोटी हूं और मैं अभी लर्निंग स्टेज में हूं. मैं जज नहीं कर सकती हूं. उन्होंने कहा, सही समय आने पर मैं ऐसे प्रोग्राम्स में हिस्सा लेना पसंद करूंगी. जब मैं फिल्में नही करूंगी और मेरे पास वक्त होगा तब शायद मैं भी रियलिटी शो करूं. लेकिन, मुझे यह भी लगता है कि ऐसे किसी प्रोग्राम को जज करने के लिए उस विधा में जज को माहिर होना चाहिए.

'वायकॉम 18 ' के अंग्रेजी मनोरंजन चैनल 'कलर्स इनफिनिटी' पर आलिया फिल्ममेकर करन जौहर के साथ को-क्यूरेटर के तौर पर नजर आएंगी. यह पूछे जाने पर कि क्या वह चैनल के लिए कोई प्रोग्राम करेंगी तो इसके जवाब में आलिया ने कहा, 'फिलहाल तो नहीं लेकिन ना भी नहीं कहूंगी, देखिए आगे क्या होता है. मैं ऐसे रियलिटी प्रोग्राम करना चाहती हूं जो 'बिग बॉस' जैसे हों. मुझे ऐसे प्रोग्राम अच्छे लगते हैं. इसलिए इस तरह का कोई प्रोग्राम 'कलर्स इनफिनिटी ' के साथ करना चाहूंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement