scorecardresearch
 

'गुम है किसी के प्यार में' के लिए Rekha ने शूट किया प्रोमो, 1 मिनट के चार्ज किए इतने करोड़

लोगों की एक्साइटमेंट तबसे और बढ़ गई है जबसे दिग्गज अदाकारा रेखा इससे जुड़ी हैं. रेखा ने शो गुम है किसी के प्यार में स्पेशल अपीयरेंस दी है. रेखा ने शो के लिए प्रोमो शूट किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड डीवा ने इस एक प्रोमो शूट के लिए कितना चार्ज किया है?

Advertisement
X
रेखा, गुम है किसी के प्यार में की स्टारकास्ट
रेखा, गुम है किसी के प्यार में की स्टारकास्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेखा ने 1 मिनट के प्रोमो के लिए इतने करोड़
  • बॉलीवुड की लेजेंडरी एक्ट्रेस हैं रेखा
  • रेखा का प्रोमो फैंस के बीच वायरल

स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में दर्शकों का पहले दिन से दिल जीत रहा है. ये टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बन चुका है. इस शो को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट तबसे और बढ़ गई है जबसे दिग्गज अदाकारा रेखा इससे जुड़ी हैं. रेखा ने इस शो में स्पेशल अपीयरेंस दी है. रेखा ने शो के लिए प्रोमो शूट किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड डीवा ने इस एक प्रोमो शूट के लिए कितना चार्ज किया है?

1 मिनट के प्रोमो के लिए रेखा ने ली कितनी फीस?
खबरें हैं कि गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट प्रोमो शूट करने के लिए रेखा ने भारी भरकम फीस ली है. 1 मिनट के छोटे से प्रोमो के लिए एक्ट्रेस ने 5-7 करोड़ फीस चार्ज की है. अब रेखा के स्टारडम का लेवल ही इतना है कि उनसे अपने शो का प्रमोशन करवाने के लिए यकीनन ही मेकर्स को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. 

शेरशाह की स्क्रीनिंग पर साथ दिखे विक्की-कटरीना, फैंस बोले- दोनों लुका-छुपी खेल रहे
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

गुम है किसी के प्यार में के इस प्रोमो में रेखा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गॉर्जियस रेखा गोल्डन साड़ी, बोल्ड रेड लिपस्टिक, ओपन हेयर और ट्रैडिशनल ज्वैलरी में कहर बरपा रही हैं. रेखा की जादुई आवाज प्रोमो में चार चांद लगा रही है. शो में जल्द एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. इस रोमांटिक प्लॉट के बारे में रेखा ने बताया है. रेखा ने अपनी सुरीली आवाज में साई और विराट की कहानी को बताया है. 

Advertisement

नेहा कक्कड़ से धर्मेश तक, कभी रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स बनकर आए, आज हैं उसके जज
 

इस प्रोमो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है- फर्ज के आगे एक बार फिर मजबूर खड़ा है प्यार! अब क्या फैसला सुनाएगी, फर्ज और मोहब्बत की ये दास्तां? गुम है किसी के प्यार में टीआरपी में बेहतरीन कर रहा है. शो की स्टारकास्ट में आयशा सिंह, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा शामिल हैं. ये सीरियल एक दफा बार्क रेटिंग में नंबर 1 शो भी बना था. शो की कहानी में लगातार आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स काफी पसंद किए जा रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement