scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: मनस्वी को बड़ा झटका, एक्टर की जगह शो में इस कोरियोग्राफर की होगी एंट्री!

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मनस्वी की जगह करण जौहर के शो में अब फेमस कोरियोग्राफर निशांत भट्ट एंट्री करेंगे. निशांत सुपर डांसर 3 शो के विनर रह चुके हैं. वो शो में रुपसा के गुरु थे. दोनों ने कई धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर शो के जज समेत दर्शकों का दिल भी जीत लिया था. 

Advertisement
X
मनस्वी वशिष्ठ और निशांत भट्ट
मनस्वी वशिष्ठ और निशांत भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त से शुरू होगा
  • मेकर्स ने आखिरी समय में लिया बड़ा फैसला
  • निशांत भट्ट के शो में एंट्री करने की है चर्चा
बिग बॉस ओटीटी को लेकर रोजाना नई अपडेट्स सामने आर रही हैं. शो में लास्ट मोमेंट पर बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. बीते दिन खबरें सामने आईं थी कि बिग बॉस ओटीटी के घर में एंट्री करने वाले टीवी एक्टर मनस्वी वशिष्ठ को क्वारंटाइन में जाने से पहले ही होल्ड पर रख दिया गया. अब नई रिपोर्ट्स में इस फैसले की एक बड़ी वजह सामने आई है. 

मनस्वी की जगह शो में होगी इस कोरियोग्राफर की एंट्री!

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मनस्वी की जगह करण जौहर के शो में अब फेमस कोरियोग्राफर निशांत भट्ट एंट्री करेंगे. शो के करीबी सूत्रों ने स्पॉटबॉय को बताया, "मनस्वी और निशांत दोनों से ही शो के लिए बात चल रही थी. हालांकि, पहले शो में कंटेस्टेंट के रूप में भेजने के लिए मनस्वी को फाइनल किया गया था. लेकिन आखिरी मोमेंट पर प्लान में बदलाव किया गया और मेकर्स ने निशांत को घर में भेजने का फैसला किया."

सूत्रों ने आगे बताया, "जिस दिन कंटेस्टेंट्स को क्वारंटाइन में भेजा जा रहा था उसी दिन ही निशांत का नाम कंफर्म किया गया है. निशांत अब क्वारंटाइन में हैं और वो अब 8 अगस्त को बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ घर में धमाकेदार एंट्री करेंगे."


Bigg Boss OTT: शो में नहीं दिखेंगे मनस्वी वशिष्ठ? क्वारंटाइन से 2 घंटे पहले रखा गया होल्ड पर! 

Advertisement

Bigg Boss OTT: शो में एंट्री से पहले बॉयफ्रेंड के इंस्टा हैंडल पर अनुषा की तस्वीरें गायब, रिश्ते में आई दरार? 

इस रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि बिग बॉस ओटीटी में मनस्वी की जगह निशांत फैंस को एंटरटेन करते नजर आएंगे. मेकर्स का यह फैसला कितना सही साबित होता है यह तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. 

कौन हैं निशांत भट्ट?
निशांत भट्ट एक फेमस कोरियोग्राफर हैं. निशांत सुपर डांसर 3 शो के विनर रह चुके हैं. वो शो में रुपसा के गुरु थे.दोनों ने शो में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर शो के जज समेत दर्शकों का दिल भी जीत लिया था. इन दिनों निशांत डांस दीवाने में कंटेस्टेंट्स की डांस परफॉर्मेंस कोरियोग्राफ कर रहे हैं. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, अब उन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. 
 

 

Advertisement
Advertisement