scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: सुपर डांसर 3 के कोरियोग्राफर निशांत भट्ट की होगी करण जौहर के शो में एंट्री? चर्चा में नाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपर डांसर 3 के विनर कोरियोग्राफर निशांत भट्ट इस साल बिग बॉस ओटीटी में शामिल होंगे. हालांकि, इस बारे में अभी कोई फाइनल कंफर्मेशन सामने नहीं आई है. बता दें कि इन दिनों निशांत डांस दीवाने में कंटेस्टेंट्स की डांस परफॉर्मेंस कोरियोग्राफ कर रहे हैं. 

Advertisement
X
 निशांत भट्ट
निशांत भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निशांत भट्ट एक फेमस कोरियोग्राफर हैं
  • निशांत कई शोज कर चुके हैं.
  • निशांत के बीबी ओटीटी में जाने की खबरें हैं

बिग बॉस ओटीटी को लेकर फैंस का इंतजार कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. शो 8 अगस्त से स्ट्रीम किया जाएगा. हर रोज शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर नए-नए सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. शो को लेकर बज बढ़ता ही जा रहा है. फैंस अपने फेवरेट शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इसी बीच अब एक नए सेलेब का नाम चर्चा में बना हुआ है, जो करण जौहर के शो में एंट्री कर सकता है. ये नाम है सुपर डांसर 3 शो के विनर रह चुके कोरियोग्राफर निशांत भट्ट का. 

TellyChakkar में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुपर डांसर 3 के विनर कोरियोग्राफर निशांत भट्ट इस साल बिग बॉस ओटीटी में शामिल होंगे. हालांकि, इस बारे में अभी कोई फाइनल कंफर्मेशन सामने नहीं आई है. बता दें कि इन दिनों निशांत डांस दीवाने में कंटेस्टेंट्स की डांस परफॉर्मेंस कोरियोग्राफ कर रहे हैं. 

अनुष्का शर्मा की तस्वीर देख विराट कोहली ने पूछा- तस्वीरें किसने ली? मिला ये जवाब 

Bigg Boss के घर में कभी कंटेस्टेंट बनकर जाएंगे करण जौहर? दिया ये जवाब 

रुपसा के सुपर गुरु थे निशांत
सुपर डांसर 3 में निशांत शो की विनर रुपसा के गुरु थे. दोनों ने शो में कई धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर शो के जज समेत दर्शकों का दिल भी जीत लिया था. 

इन सेलेब्स का नाम भी चर्चा में
बिग बॉस ओटीटी को लेकर कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें अनुषा दांडेकर, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सहजपाल, नेहा मलिक और अन्य कई सितारों का नाम शामिल है. वहीं सिंगर नेहा भसीन का नाम शो के लिए कंफर्म हो चुका है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement