scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: घर से बाहर हुईं प्रियंका जग्गा

बिग बॉस 10' के 'वीकेंड के वार' में शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला. पहले हफ्ते में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली प्रियंका जग्गा घर से बाहर हो गईं हैं.

Advertisement
X
प्रियंका जग्गा
प्रियंका जग्गा

रविवार को 'बिग बॉस 10' के घर से शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ. सबको लग रहा था कि मोनालिसा घर से बाहर होंगी लेकिन जब सलमान ने प्रियंका का नाम लिया तो इंडियावाले शॉकड हो गए.

सब यही सोच रहे थे कि प्रियंका पहले ही हफ्ते में इतनी पॉपुलर हो गईं हैं कि उन्हें पब्लिक निकाल ही नहीं सकती. लेकिन लगता है अब जनता सिर्फ लड़ाई करने वालों को घर में नहीं रखना चाहती.

 बाबा-प्रियंका जैसे 'आम आदमी' लेते हुए क्या सोच रहे थे 'बिग बॉस' और सलमान...

'वीकेंड का वार' में सलमान ने कहा कि इस घर में इतने टैलेंट्स मौजूद हैं कि इस शो का नाम 'बिग बॉस गोट टैलेंट' रख देना चाहिए. रविवार को शो में एंटरटेंमेंट भी खूब हुआ. सलमान ने नितिभा को गाने के लिए कहा तो नितिभा ने करण मेहरा के लिए 'पहला नशा...' गाया.

Advertisement

शो में एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी को भी बुलाया गया था. शो में आते ही काम्या सिलेब्स पर बरस पड़ीं. उन्होंने कहा कि घर में सिलेब्स कुछ नहीं कर रहे. सारा एंटरटेंमेंट इंडियावालों से ही हो रहा है. शो में आम आदमी का एक पैनल भी बुलाया गया. पैनल ने सिलेब्स को 10 में से 2 नंबर दिया जबकि इंडियावालों को 7 दिया.

 

शो से बाहर होने वाली प्रियंका का कहना है कि अपने परफॉर्मेंस से उन्होंने भारत की जनता का दिल पहले ही जीत लिया है. एक ही हफ्ते में इतना कुछ होने के बाद लगता है यह पूरा सीजन धमाकों से भरा रहेगा.

Advertisement
Advertisement