scorecardresearch
 

'Phoonk le' सॉन्ग पर Monalisa का धमाकेदार डांस, रेड साड़ी में बिखेरा जलवा

गॉर्जियस मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस निया शर्मा का हाल ही में रिलीज हुआ सॉन्ग 'मुझे फूंक ले बलमा रातभर बीड़ी की तरह...' पर धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. मोनालिसा गाने के हर हुक स्टेप को परफेक्शन के साथ फॉलो कर रही हैं.

Advertisement
X
मोनालिसा
मोनालिसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फूंक ले सॉन्ग पर मोनालिसा का धमाकेदार डांस
  • रेड साड़ी में मोनालिसा ने बिखेरा जलवा
  • मोनालिसा के डांस पर फिदा हो रहे फैंस

भोजपुरी इंडस्ट्री की डांसिंग सेंसेशन और टीवी की सिजलिंग एक्ट्रेस में शुमार मोनालिसा की अदाओं और अंदाज पर हर कोई फिदा है. मोनालिसा के डांसिंग वीडियो और ग्लैमरस फोटोज इंटरनेट पर छाए रहते हैं. फैंस की फेवरेट मोनालिया ने अब उन्हें अपने नए डांस वीडियो से इंप्रेस किया है. फूंक ले गाने पर मोनालिसा का धमाकेदार डांस, जिसने भी देखा वो अपनी नजरें नहीं हटा पाया. 

फूंक ले सॉन्ग पर मोनालिसा का धमाकेदार डांस

गॉर्जियस मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक शानदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस निया शर्मा का हाल ही में रिलीज हुआ सॉन्ग 'मुझे फूंक ले बलमा रातभर बीड़ी की तरह...' पर धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. मोनालिसा गाने के हर हुक स्टेप को परफेक्शन के साथ फॉलो कर रही हैं.

जब Kapil Sharma ने स्टेज पर चढ़कर जसपिंदर नरुला को गले लगाया, सुनाया दिलचस्प किस्सा 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


15 साल से बॉलीवुड में काम कर रहीं रसिका दुग्गल, OTT ने खोला सक्सेस का रास्ता 

फैंस मोनालिया की अदाओं और किलर डांस मूव्स पर अपना दिल हार रहे हैं. वीडियो में मोनालिसा के एक्सप्रेशंस भी फैंस को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस के डांस की जमकर तारीफें कर रहे हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि मोनालिसा ने अपने डांसिंग वीडियो से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. 

Advertisement

दिलकश है मोनालिसा का लुक
डांसिंग वीडियो में मोनालिसा रेड कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. मोनालिसा ने रेड साड़ी को रेड बैकलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है. रेड लिपस्टिक, इंटेंस काजल और आइलाइनर और माथे पर छोटी सी बिंदी के साथ मोनालिसा ने अपने मेकअप को ग्लैम टच दिया है. अपने बालों को एक्ट्रेस ने ओपन ही रखा है. इस वीडियो में मोनालिसा अपने लुक और डांस दोनों से जलवे बिखेरते हुए नजर आ रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement