scorecardresearch
 

प्रिंटेड बिकिनी टॉप में Pooja Hegde का स्टनिंग लुक, एग्जॉकिट लोकेशन पर चिल करती आईं नजर

पूजा ने अपने मालदीव वेकेशन से प्रिंटेड को-ओर्ड सेट में अपनी गॉर्जियस फोटो शेयर की है. फोटो में पूजा व्हाइट प्रिंटेड बिकिनी टॉप और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. अपने इस बिकिनी लुक को पूजा ने व्हाइट शर्ट स्टाइल श्रग के साथ कंप्लीट किया है. न्यूड मेकअप और हवा में लहराते खुले बालों में पूजा काफी स्टनिंग लग रही हैं.

Advertisement
X
पूजा हेगड़े
पूजा हेगड़े
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रिंटेड बिकिनी टॉप में पूजा हेगड़े ने शेयर की फोटो
  • गॉर्जियस लुक में नजर आईं पूजा
  • फैंस को पसंद आ रहा पूजा का लुपक

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के सिजलिंग लुक्स पर फैंस फिदा रहते हैं. पूजा की बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई रहती हैं. पूजा ने अब एक बार फिर फैंस को अपने ग्लैमरस और स्टनिंग लुक से इंप्रेस कर दिया है. फोटो में पूजा फ्रेश और वाइब्रेंट लुक में नजर आ रही हैं. 

प्रिंटेड बिकिनी टॉप में पूजा का गॉर्जियस लुक
पूजा ने अपने मालदीव वेकेशन से प्रिंटेड को-ओर्ड सेट में अपनी गॉर्जियस फोटो शेयर की है. फोटो में पूजा व्हाइट प्रिंटेड बिकिनी टॉप और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. अपने इस बिकिनी लुक को पूजा ने व्हाइट शर्ट स्टाइल श्रग के साथ कंप्लीट किया है. न्यूड मेकअप और हवा में लहराते खुले बालों में पूजा काफी स्टनिंग लग रही हैं. पूजा की फोटो के बैकग्राउंट में समंदर का नीला पानी, खुला आसमान और वॉटर विला का दिलकश नजारा एक्ट्रेस की फोटो की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. 


मोनोक्रोम फोटोज से Nia Sharma ने हाई किया इंटरनेट का टेंपरेचर, 'Phoonkle' की सक्सेस के लिए फैंस को कहा 'थैंक्यू' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

Lata Mangeshkar Health Update: अब कैसी है लता मंगेशकर की तबीयत? डॉक्टर ने बताया 

पूजा के लुक पर फैंस फिदा
पूजा की मालदीव वेकेशन की फोटो फैंस को बेहद पसंद आ रही है. पूजा की फोटो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस के लुक और अंदाज की जमकर तारीफें कर रहे हैं. पूजा की फोटो पर फायर और हार्ट इमोजी की बाढ़ सी आ गई है. पूजा को इस लुक में जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. 

Advertisement

इन बड़े बजट की फिल्मों में नजर आएंगी पूजा हेगड़े
पूजा हेगड़े अपने फिल्मी करियर में भी काफी अच्छा कर रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही बड़े बजट की 4 फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इनमें राधे श्याम, सर्कस, आचार्य, और बीस्ट शामिल हैं. फिल्म राधे श्याम को कोविड की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि पूजा और प्रभास स्टारर इस फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा. 
 

 

Advertisement
Advertisement