बॉलीवुड इंडस्ट्री में टैलेंटेड एक्ट्रेस की कमी नहीं है. मगर इस बात से नकारा नहीं जा सकता है कि इस टैलेंट के लिए हमारे पास अभी तक कोई वाजिब प्लेटफॉर्म नहीं था. मगर अब है. OTT के आने से कई सारे काबिल कलाकारों को ना सिर्फ बढ़िया प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं बल्कि उनकी खूब वाहवाही भी हो रही है. ऐसा ही एक नाम है रसिका दुग्गल का.
22 साल की उम्र में शुरू किया एक्टिंग करियर
रसिका दुग्गल का जन्म 17 जनवरी 1985 को जमशेदपुर में हुआ था. रसिका ने एक्टिंग की शुरुआत तो बहुत पहले कर ली थी. उनकी पहली फिल्म अनवर थी जो साल 2007 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने नो स्मोकिंग, हाईजैक, औरंगजेब, बॉम्बे टाकीज, किस्सा, वन्स अगेन, लव स्टोरीज, हामिद, मंटो समेत कई सारी फिल्मों में काम किया. मंटो मूवी में वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट नजर आईं. इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा भी हुई.
लेकिन रसिका की किस्मत तब खुली जब ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए उनके पास ऑफर्स आने लगे. साल 2018 में वे पंकज त्रिपाठी की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर में नजर आईं. बीना त्रिपाठी के रोल में रसिका ने तहलका ही मचा दिया. उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया. दोनों सीजन में उन्हें खूब सराहना मिली. इसके अलावा उनके हाथ और भी कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स आए.
'Bachchan Pandey' के सेट पर लगी आग, फिल्म के पैचवर्क पर चल रहा था काम
कई वेब सीरीज में आईं नजर
साल 2019 में वे मेड इन हेवन, दिल्ली क्राइम, आउट ऑफ लव, अ सूटेबल बॉय और ओके कंप्यूटर जैसी वेब सीरीज में काम किया. ओके कंप्यूटर में तो उनका रोल काफी छोटा था मगर दिल्ली क्राइम में रसिका के अभिनय को एक बार फिर से खूब सराहना मिली. आउट ऑफ लव में भी डॉक्टर मीरा कपूर का रोल प्ले कर के उन्होंने अपनी प्रतिभा का एक और नमूना पेश किया. ओटीटी के बाद अब डायरेक्टर्स का भरोसा रसिका पर बढ़ा है और उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. उन्हें वो पहचान मिल रही है जो शायद उन्हें पिछले 13 सालों में नहीं मिली, या मिली भी तो टुकड़ों में.