scorecardresearch
 

नए साल पर Rupali Ganguly ने किए वैष्णो देवी के दर्शन, नंगे पैर की चढ़ाई

वीडियो में रुपाली गांगुली ने अपनी एयरपोर्ट से वैष्णो देवी के पहाड़ों पर चढ़ाई की जर्नी को साझा किया है. वीडियो में रुपाली गांगुली नंगे पांव चलते दिख रही हैं. रुपाली के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. रुपाली के दोस्त डेलनाज ईरानी, जसवीर कौर, गौरव खन्ना ने कमेंट किया है.

Advertisement
X
रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए साल में वैष्णो देवी गईं रुपाली गांगुली
  • रुपाली गांगुली ने शेयर किया वीडियो

नए साल के मौके पर जहां कई सेलेब्स पार्टीज करने में बिजी हैं. वहीं अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने नए साल का स्वागत वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेक कर किया. रुपाली गांगुली ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वैष्णो देवी यात्रा की जर्नी दिखाई है.

रुपाली गांगुली ने किए वैष्णो देवी के दर्शन

अपनी इस यात्रा का वीडियो शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने लिखा- ये साल हमें आगे आने वाले दिनों के लिए बहुत कुछ दे, 2022 में अपने साथ केवल अच्छाई, करुणा और दया को लेकर आगे बढ़े. भगवान का आशीर्वाद स्वास्थ्य, खुशी और सफलता की ओर हमारा मार्ग प्रशस्त करें! जय माता दी. जय महाकाल.

Jersey के बाद RRR पोस्टपोन, ओमिक्रॉन बना संकट, मेकर्स बोले- कोई चॉइस नहीं बची
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

वीडियो में रुपाली गांगुली ने अपनी एयरपोर्ट से वैष्णो देवी के पहाड़ों पर चढ़ाई की जर्नी को साझा किया है. वीडियो में रुपाली गांगुली नंगे पांव चलते दिख रही हैं. रुपाली के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. रुपाली के दोस्त डेलनाज ईरानी, जसवीर कौर, गौरव खन्ना ने कमेंट किया है. गौरव ने लिखा- जय माता दी. मैं भी माता रानी के दर्शन करना चाहता हूं. अगली बार मैं भी तुम्हारे साथ आऊंगा.

Advertisement

Exclusive: ‘हीरो बस तब तक है जब तक डोले-शोले हैं’, क्यों बोले Nawazuddin Siddiqui
 

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना सीरियल अनुपमा में साथ काम कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सीरियल अनुपमा नंबर 1 शो है. शो की कहानी और इसके कास्ट की दमदार अदाकारी ने इसे काफी समय से नबंर वन शो बना रखा है. रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना के अलावा सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा भी शो का अहम हिस्सा हैं.

 

Advertisement
Advertisement