scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Justin Bieber की तरह इस TV एक्ट्रेस का चेहरा भी हुआ था खराब, फिर भी करती रहीं शूट, बयां किया 8 साल पुराना दर्द

जस्टिन बीबर
  • 1/10

इंटरनेशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर को हुए फेसियल पैरालिसिस के बारे में तो आप जानते ही होंगे. जस्टिन को Ramsay Hunt Syndrome हुआ है. जिसकी वजह से उनका चेहरा खराब हो गया है. वे दर्द में हैं, इस बीमारी की वजह से जस्टिन को अपने कंसर्ट कैंसिल करने पड़े हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं टीवी इंडस्ट्री में भी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो जस्टिन बीबर की तरह Ramsay Hunt Syndrome का दर्द झेल चुकी हैं.
 

ऐश्वर्या सखुजा
  • 2/10

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा को जस्टिन की बीमारी देख अपना पुराना दर्द याद आ गया. ऐश्वर्या ने टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में अपने उस 8 साल पुराने दर्द का जिक्र किया. जब उन्हें Ramsay Hunt Syndrome  हुआ था. 

ऐश्वर्या सखुजा
  • 3/10

ऐश्वर्या ने कहा- जब मैं साल 2014 में सीरियल मैं ना भूलूंगी की शूटिंग कर रही थी तब मुझे ये बीमारी हुई थी. हम बैक टू बैक शूटिंग कर रहे थे. जल्द वेडिंग सीक्वेंस आने वाला था. मुझे अच्छे से याद है अगले दिन मेरी दोपहर 2 बजे की शिफ्ट थी. इससे एक रात पहले मेरे पति रोहित (तब बॉयफ्रेंड थे) मुझसे बार बार पूछते रहते थे मैं क्यों उन्हें आंख मार रही हूं. मुझे लगता था वो मजाक कर रहे थे.  

Advertisement
ऐश्वर्या सखुजा
  • 4/10

अगले दिन सुबह जब मैं ब्रश करने के लिए उठी, मुंह में पानी डालने में मुझे बहुत दिक्कत हुई. उस वक्त मैंने इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. उन दिनों एक्ट्रेस पूजा शर्मा और मैं फ्लैटमेट्स थे. सुबह जब मैं ड्रेस पहन जाने के लिए तैयार हुई तो पूजा ने कुछ नोटिस किया.

ऐश्वर्या सखुजा
  • 5/10

उसने मुझे पूछा क्या मैं ठीक हूं क्योंकि मेरा चेहरा नॉर्मल नहीं लग रहा था. हमारे वॉशरूम में मिरर नहीं था. मैं जल्दबाजी में थी तो मैंने अपना चेहरा भी नहीं देखा था शीशे में. पूजा को लग रहा था कि कुछ गड़बड़ है, उसने मुझे डॉक्टर के पास जाने को कहा.

ऐश्वर्या सखुजा
  • 6/10

पूजा और मैं डॉक्टर के पास गए तो मालूम चला कि मुझे फेसियल पैरालिसिस हुआ है. मुझे ब्रेन MRI करवाने के लिए कहा गया. मैंने अपनी टीम को इस बारे में नहीं बताया था और शूटिंग करती रही. अगले दिन स्कैन पर गई तो कंफर्म हो गया कि मुझे Ramsay Hunt Syndrome हुआ.  मुझे स्टेरॉयड पर रहने को कहा गया.

ऐश्वर्या सखुजा
  • 7/10

अपने बिजी शेड्यूल की वजह से मैं एक दिन का भी ऑफ नहीं ले सकती थी. क्योंकि हमारे बैंक एपिसोड्स नहीं थे. तो मैं शूटिंग करती रही. कास्ट और क्रू काफी सपोर्टिव था. वे इस तरह से शूट करते कि मेरा आधा चेहरा ही कैमरे पर दिखता था. स्टेरॉयड काफी हैवी थे. मैं अपने चेहरे को लेकर डर भी गई थी. मेरे लिए मेरा चेहरा भी सब कुछ था.

ऐश्वर्या सखुजा
  • 8/10

फिर 1 महीने में मैं पूरी तरह से रिकवर हो गई. प्रॉपर ट्रीटमेंट के बाद मैं लाइफ में आगे बढ़ी. मेरी तरह जस्टिन बीबर भी बहुत जल्द कमबैक करेंगे. ऐश्वर्या सखुजा की तरह जस्टिन के फैंस की भी यही दुआ है कि वो जल्द कमबैक करें. वैसे जस्टिन की सेहत में रोजाना सुधार हो रहा है.

ऐश्वर्या सखुजा
  • 9/10

ऐश्वर्या की बात करें तो वे कई टीवी शोज में दिखी हैं. इनमें सास बिना ससुराल, ये है आशिकी, मैं ना भूलूंगी, खिड़की, साराभाई वर्सेज साराभाई- टेक 2, ये है चाहतें  जैसे शोज शामिल हैं.

Advertisement
ऐश्वर्या सखुजा
  • 10/10

Photos: Aishwarya Sakhuja/Justin bieber Instagram
 

Advertisement
Advertisement