scorecardresearch
 

स्पॉट बॉय ने बेटी का नाम रखने के लिए तापसी का 3 महीने तक किया इंतजार

विश्वास और सम्मान की परिभाषा जरूरी नहीं सबके लिए एक समान हो. हो सकता है कुछ लोग इन शब्दों का जिक्र ना करते हों लेकिन समय पड़ने पर वह अपने काम से यह बात जाहिर कर देते हैं. कुछ ऐसा ही अनुभव पिछले दिनों तापसी पन्नू को मिला.

Advertisement
X
Taapsee Pannu
Taapsee Pannu

विश्वास और सम्मान की परिभाषा जरूरी नहीं सबके लिए एक समान हो. हो सकता है कुछ लोग इन शब्दों का जिक्र न करते हों लेकिन समय पड़ने पर वह अपने काम से यह बात ज़ाहिर कर देते हैं. कुछ ऐसा ही अनुभव पिछले दिनों तापसी पन्नू को मिला.

खबर है कि तापसी के करियर में मुख्य भूमिका निभानेवाले स्पॉट बॉय नरेंद्र के जीवन में तापसी इतनी बडी भूमिका निभाती हैं कि तापसी के शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण नरेंद्र ने अपनी बेटी का नाम तीन महीने तक नहीं रखा. ऐसा इसलिए क्योंकि नरेंद्र की चाहत थी कि उनकी हाल ही में जन्मीं बेटी का नाम तापसी ही रखें.

मजे की बात यह है कि नरेंद्र ने नामकरण का आयोजन किया था लेकिन बॉलीवुड और टॉलीवुड में व्यस्त रहने की वजह से तापसी उसमें शामिल नहीं हो पाईं. इसका नतीजा यह निकला कि नरेंद्र ने तीन महीने तक अपनी बेटी का नाम ही नहीं रखा. इस पर तापसी ने कहा, 'अगर कोई आपको इतना मान सम्मान देता है तो इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. नरेंद्र मेरे लिए मेरे बडे भाई जैसे हैं और आखिरकार हमनें मिलकर उनकी बेटी का नाम तमिरा रखा है.'

Advertisement
Advertisement