scorecardresearch
 

सनी लियोनी बोलीं- मधुबाला और शर्मिला टैगोर से सीखी ये बात...

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस बन चुकीं सनी लियोनी इस समय अपनी फिल्‍म तेरा इंतजार के कारण चर्चा में हैं. उन्‍होंने इसके प्रमोशन के दौरान कई बातें कहीं.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस बन चुकीं सनी लियोनी इस समय अपनी फिल्‍म तेरा इंतजार के कारण चर्चा में हैं. उन्‍होंने इसके प्रमोशन के दौरान कई बातें कहीं.

सनी ने मंदाकिनी, रेखा और जीनत अमान की कुछ पुरानी तस्वीरें ट्वीट कीं और उन्हें अपना आदर्श बताया. उन्‍होंने कहा, मैंने मधुबाला, शर्मिला टैगोर और डिंपल कपाडिया जैसी एक्‍ट्रेस से सीखा है कि किस तरह अपने व्‍यक्‍त‍ित्‍व में बदलाव किए बिना रहा जाता है. सनी का कहना है कि मैंने बॉलीवुड में कुछ अदाकाराओं से सीखा है कि जैसी हो, वैसी ही रहना ठीक है. जैसे शर्मिला टैगोर, मंदाकिनी, डिंपल कपाड़िया, रेखा, जीनत अमान और मधुबाला.

क्रैश होने से बचा सनी लियोनी का प्लेन, VIDEO में बताया कैसे टला हादसा

बता दें कि सनी की फिल्‍म तेरा इंतजार दिसंबर के शुरूआत में रिलीज हुई थी. इसमें अरबाज खान भी नजर आए थे. ये फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई.

Advertisement

सनी लियोन के बारे में 33 अनजानी बातें

2012 की फिल्म 'जिस्म 2' के साथ बॉलीवुड करियर शुरू करने वालीं सनी को फिल्मों में बोल्ड किरदारों में देखा गया है. वह 'रागिनी एमएमएस 2', 'हेट स्टोरी 2', 'मस्तीजादे' और 'बादशाहो' जैसी फिल्मों में दिखाई दीं.

बता दें कि सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है.  एडल्‍ट इंडस्‍ट्री में आने से पहले सनी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थीं. वह 19 साल की उम्र में एडल्‍ट इंडस्‍ट्री से जुड़ीं थीं  साल 2005 में निर्देशक मोहित सूरी ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म 'कलयुग' के लिए एक महत्‍वपूर्ण किरदार ऑफर किया था, लेकिन सनी ने इसके लिए एक मिलियन डॉलर की फीस की मांग की थी जो कि मोहित पूरी को बहुत ज्‍यादा लगी और उन्‍होंने यह रोल दीपल शॉ को दे दिया. यह फिल्‍म पॉर्नोग्राफिक फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर तैयार की गई.

Advertisement
Advertisement