scorecardresearch
 

First look: 'डॉली की डोली' में सोनम का दिलकश अंदाज

सोनम कपूर की डॉली की डोली का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इसमें वह नीले लहंगे के साथ लैदर जैकेट पहने स्टाइल में बैठे हुए दिख रही हैं. बात यहीं खत्म नहीं होती है, उनके हाथ में दारू की बोतल भी है.

Advertisement
X
Dolly Ki Doli
Dolly Ki Doli

सोनम कपूर की डॉली की डोली का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इसमें वह नीले लहंगे के साथ लैदर जैकेट पहने स्टाइल में बैठे हुए दिख रही हैं. बात यहीं खत्म नहीं होती है, उनके हाथ में दारू की बोतल भी है. सोनम इस फिल्म में बिल्कुल बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं. देखना रोचक होगा कि उनका यह स्टाइल फैंस को कितना पसंद आता है. सोनम बोलीं, 'मैं हूं हंगरी वूमन'

इस फ़िल्म में सोनम कपूर, पुलकित सम्राट, राजकुमार राव और वरुण शर्मा के अहम किरदार हैं. 'डॉली की डोली' का निर्देशन अभिषेक डोगरा कर रहे हैं.

यह कॉमेडी फिल्म हैं, जिसमें सोनम कपूर लुटेरी बनी हैं, जो पुरुषों को प्यार में फंसाकर शादी करती है और फिर लूटने के बाद भाग जाती है.

Advertisement
Advertisement