scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: बिग बॉस की ट्रॉफी संग वायरल सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो, जानें इसका सच

बिग बॉस 13 के फिनाले एपिसोड से कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस की ट्रॉफी संग फोटो वायरल हो रही है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

कई विवादों, मस्ती और रोमांस के बाद बिग बॉस 13 का फिनाले होने जा रहा है. इस शो पर कई कंटेस्टेंट्स आए और चले गए लेकिन जो दर्शकों के दिल में बसे वो अभी भी विजेता की रेस में बने हुए हैं. बिग बॉस 13 के टॉप 6 में आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, शहनाज गिल और आरती सिंह पहुंचे हैं.

बिग बॉस 13 के फिनाले एपिसोड से कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस की ट्रॉफी संग फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में सिद्धार्थ ने बिग बॉस की ट्रॉफी को हाथ में लिया हुआ है और काफी खुश नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ के कई फैंस हैं, जो चाहते हैं कि वे जीतें.

सिद्धार्थ बनेंगे विजेता?

Advertisement

ऐसे में इस फोटो के सामने आने से लोगों में उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है. असल में ये फैंस के द्वारा एडिट की गई फोटो है. इस फोटो में बिग बॉस की नई फोटो के साथ सिद्धार्थ की पुरानी फोटो को जोड़ा गया है. ये फोटो एक ऑनलाइन पोर्टल पर आई है और तेजी से वायरल हो रही है.

View this post on Instagram

110% confirm . . Exclusive only on 👉@Mrkhabri_official & @Mrkhbri👈 & Never miss un update 👉Exclusive News @khabri_tv & leakages only Here 👉Like 👉Comment 👉Share ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ @artisingh5 @shehnaazgill @shefalibaggaofficial @officialmahirasharma @parasvchhabrra @asimriaz77.official @musicmanmalik @realsidharthshukla @devoleena @kaurdalljiet @koenaofficial @imrashamidesai @beingsalmankhan @manupunjabim3 @lostboyjourney @Khesari_yadav @Hindustanibhau @Tehseenpoonawalla @Shefalijariwala @iamhimanshikhurana @Arhaankhaan #biggboss13 #bb13 #biggboss #artisingh #shehnaazgill #ShefaliBagga #asimRiaz #MahiraSharma #ParasChhabra #AbuMalik #SidharthShukla #Devoleena #Devoleenabhattacharjee #DaljeetKaur #RashamiDesai #beingsalmankhan #weekendkavaar #hinakhan #dipikakakar #khatrakhatrakhatra #mrkhabri_official #Vishaladityasingh #colorstv #voot #Khesarilalyadav #Hindustanibhau, Tehseenpoonawalla #Shefalijariwala #HimanshiKhurana #Arhaankhan #biggboss_tak

A post shared by Bigg Boss Khabri 🔵 (@mrkhabri_official) on

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के शुरुआत से ही कई फैंस हैं. उनके फैंस ट्विटर पर #SidharthShuklaForTheWin भी चला रहे हैं. जहां सिद्धार्थ के फैंस उन्हें जीतता देखना चाहते हैं वहीं आसिम, शहनाज और अन्य कंटेस्टेंट्स के फैंस भी दुआएं करने में लगे हुए हैं.

Advertisement

Bigg Boss 13: ग्रैंड फिनाले में हिमांशी खुराना को अंगूठी पहनाएंगे आसिम रियाज, देखें वीडियो

1 करोड़ नहीं इतनी है बिग बॉस 13 की इनामी राशि, हुआ खुलासा

अब बिग बॉस 13 का असली विजेता कौन है ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement