scorecardresearch
 

शिल्पा शेट्टी ने रॉयल पैलेस के सामने किया पति राज को KISS, वीडियो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा (Photo: Instagram)
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा (Photo: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपने पति राज कुंद्रा को रॉयल पैलेस के सामने स्मूच करती नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, "जुम्मा-चुम्मा देदे." वीडियो को एक दिन के भीतर 13 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

ये वीडियो लंदन के हैम्पटन कोर्ट पैलेस के सामने शूट किया गया है. दोनों की कैमिस्ट्री कमाल की है. शिल्पा के इस बूमरैंग वीडियो में उन्होंने अपने पति राज कुंद्रा के हाथों को थामा हुआ है और वह अपने पति को होठों पर किस करती नजर आ रही हैं. लुक की बात करें तो शिल्पा ने लेमन कलर की टॉप और डेनिम जींस पहनी हुई है. वहीं उनके पति राज कुंद्रा ने चेक शर्ट और डार्क जींस पहनी हुई है.

Advertisement

वीडियो देख कर लगता है कि लंदन में इस रॉयल पैलेस की विजिट के दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की. आईबीटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी जब राज कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में थीं तब एक बार राज ने उन्हें अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि या तो वे उनसे शादी करें और या फिर ब्रेकअप कर लें. ये वो वक्त था जब शिल्पा को सनी देओल की फिल्म The Man और राज में से किसी एक को चुनना था.

View this post on Instagram

Jumma Chumma De De😍🥰😘 Mwaaah @rajkundra9 🧿🧿🧿 #fridayfun #thankgoditsfriday #love #instalove #hubby #londondiaries #holiday #hamptoncourtpalace

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

खबर है कि शिल्पा इन दिनों बॉलीवुड में अपनी वापसी की तैयारी कर रही हैं. बताया जा रहा है कि उनके इस फैसले में राज कुंद्रा भी उनके साथ हैं. दोनों की इस बारे में लंबी बातचीत हुई है और अब शिल्पा जल्द ही किसी चर्चित प्रोजेक्ट के साथ वापसी करेंगी.

Advertisement
Advertisement