बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं और उनके फैंस और दोस्त सोशल मीडिया पर उन्हें विश कर रहे हैं. हालांकि, शिल्पा के लिए सबसे स्पेशल मैसेज उनके पति राज कुंद्रा ने शेयर किया है. राज ने इंस्टाग्राम पर शिल्पा और अपना खूबसूरत फोटो शेयर किया है और इसके साथ उन्होंने शिल्पा के दिन को ख़ास बनाने के लिए बेहद प्यारा मैसेज भी लिखा है. राज द्वारा शेयर किये गए इस फोटो में उन्होंने शिल्पा का हाथ पकड़ा हुआ है और दोनों ब्लू आउटफिट्स में ट्विन कर रहे हैं. ये तस्वीर सबूत है कि शिल्पा और राज बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं.
राज ने शिल्पा के लिए शेयर किये रोमांटिक मैसेज में लिखा, 'जब भी मैं हमारी जर्नी को सोचता हूं, भगवान का अपनी फेवरेट परी मुझे देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. मुझे मेरे लिए किसी दुआ सी हो और मैं कभी ये बयां नहीं कर पाऊंगा कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं @theshilpashetty तुम्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई. भगवान करें तुम्हारे सारे सपने और इच्छाएं पूरी हों, मेरी जान. तुमने ये साबित कर दिया है कि एक खुश और हेल्थी लाइफस्टाइल से उम्र सिर्फ एक नंबर बनकर रह जाती है. हमें प्रेरणा देने का शुक्रिया.'
View this post on Instagram
शिल्पा ने पति के इस बेहद रोमांटिक पोस्ट का जवाब कमेंट में देते हुए लिखा, 'ओह्ह... थैंक यू, मेरी जान. लव यू.'
ऐसे शुरू हुई थी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की प्रेम कहानी
राज और शिल्पा शेट्टी की प्रेम कहानी की शुरुआत 2007 में हुई थी. इन दोनों ने नवंबर 2009 में शादी की थी. लवर्स से पहले ये दोनों बिजनेस पार्टनर थे और फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. शिल्पा और राज कुंद्रा की पहली मुलाकात एक बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई थी. जहां राज ने शिल्पा के परफ्यूम ब्रैंड S2 के प्रमोशन में मदद की थी. इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा और फिर इन दोनों ने एक होने का फैसला किया.
इन दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम विआन है.