scorecardresearch
 

कपड़े नहीं, केवल कप से देह ढक रही हैं शर्लिन चोपड़ा!

एक ओर पूनम पांडे, सनी लियोन और वीना मलिक जैसी अदाकारा फिल्‍में साइन करने, आयोजनों में शिरकत करने और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स को अपडेट करने में व्‍यस्‍त हैं. दूसरी ओर, शर्लिन चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्‍म 'कामसूत्र 3डी' के सेट के इर्द-गिर्द मडरा रही हैं...वो भी बिना कुछ पहने.

Advertisement
X
शर्लिन चोपड़ा
शर्लिन चोपड़ा

एक ओर पूनम पांडे, सनी लियोन और वीना मलिक जैसी अदाकारा फिल्‍में साइन करने, आयोजनों में शिरकत करने और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स को अपडेट करने में व्‍यस्‍त हैं. दूसरी ओर, शर्लिन चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्‍म 'कामसूत्र 3डी' के सेट के इर्द-गिर्द मडरा रही हैं...वो भी बिना कुछ पहने.

ऐसा लगता है कि शर्लिन के पास पहनने को आजकल कुछ नहीं है. फिल्‍म के ज्‍यादातर सीन में शर्लिन को एकदम कम कपड़ों में ही दिखना है.


शर्लिन चोपड़ा ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्‍ट की है, जिसमें वे बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं. हां, इतना जरूर है कि वे अपनी नग्‍नता को कॉफी के कप से ढक रही हैं. शरमाना तो कोई शर्लिन से सीखें...

Advertisement
Advertisement